स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर विनता नंदा (Vinta Nanda) रेप मामले में बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ (Alok Nath) आरोपी हैं।
बीते गुरुवार को उन्होंने गिरफ्तारी के डर से मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे शनिवार को न्यायाधीश एस.एस. ओझा ने खारिज कर दिया। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। जिसके बाद आलोक नाथ (Alok Nath) पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं।
आलोक नाथ (Alok Nath) की अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ विनता नंदा (Vinta Nanda) के वकील ने जवाब दायर करने के लिए समय मांगा था। शनिवार को सुनवाई करने हुए न्यायाधीश ने आरोपी अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। बताते चलें कि विनता नंदा (Vinta Nanda) ने आलोक नाथ (Alo Nath) पर 19 साल पहले रेप का आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने पिछले महीने की 21 तारीख को आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने अभिनेता को समन जारी किए थे लेकिन जब पुलिसकर्मी समन लेकर उनके घर पहुंचे तो घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना था कि वह आलोक नाथ (Alok Nath) को ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं।
आलोक नाथ (Alok Nath) के करीबी कहे जाने वाले अशोक सारौगी ने उस समय कहा था, ‘आलोक नाथ (Alok Nath) मेरे संपर्क में हैं। वो अपने परिवार संग किसी जरूरी काम से कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गए हैं। मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें समन जरूर जारी किया गया है लेकिन अब तक उन्हें सौंपा नहीं गया है। अभिनेता इस हफ्ते मुंबई वापस आ जाएंगे और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’
गौरतलब है कि बॉलीवुड में ‘मी टू’ कैंपेन ने तूफान खड़ा कर दिया था। नाना पाटेकर (Nana Patekar), साजिद खान (Sajid Khan), कैलाश खेर (Kailash Kher), आलोक नाथ (Alok Nath), अनु मलिक (Anu Malik) जैसे बॉलीवुड सितारों पर यौन शोषण, यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगे थे। हाल ही में डायरेक्टर एसोसिएशन ने यौन शोषण के आरोपों के चलते साजिद खान (Sajid Khan) को एक साल के लिए संगठन से निलंबित कर दिया था।
देखें वीडियो…
आलोक नाथ पर लगे आरोप के बाद CINTAA का बयान…
In view of the various allegations of sexual harassment and misconduct against Mr. Alok Nath, after due diligence and consideration, the Exec. Committee of #cintaa has decided to expel him from the Association. @sushant_says @renukashahane @FIA_actors @sagaftra @RichaChadha pic.twitter.com/tcNgooWLW6
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) November 13, 2018
#Repost #CINTAA General Secretary #SushantSingh's press conference statement. #IndianExpress 17 October 2018 #metoo #MeToo @sushant_says @DJariwalla @deepakqazir @amitbehl1 @SuneelSinha @ayubnasirkhan @sanjaymbhatia @NupurAlankar @rakufired @RajRomit @JhankalRavi pic.twitter.com/wcpIIR51AF
— CINTAA_Official (@CintaaOfficial) November 12, 2018