#MeToo: मुंबई कोर्ट ने खारिज की आलोक नाथ की अग्रिम जमानत याचिका, लटकी गिरफ्तारी की तलवार

विनता नंदा रेप केस (Vinta Nanda Rape Case) में अभिनेता आलोक नाथ (Alok Nath) के ऊपर अब गिरफ्तारी के बाल मंडरा रहे हैं। मुंबई सेशन कोर्ट ने आलोक नाथ (Alok Nath) की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है।

  |     |     |     |   Updated 
#MeToo: मुंबई कोर्ट ने खारिज की आलोक नाथ की अग्रिम जमानत याचिका, लटकी गिरफ्तारी की तलवार
अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद आलोक नाथ पर मंडराए गिरफ्तारी के बादल।

स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर विनता नंदा (Vinta Nanda) रेप मामले में बॉलीवुड के संस्कारी बाबूजी आलोक नाथ (Alok Nath) आरोपी हैं।
बीते गुरुवार को उन्होंने गिरफ्तारी के डर से मुंबई सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिसे शनिवार को न्यायाधीश एस.एस. ओझा ने खारिज कर दिया। मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने केस की अगली सुनवाई 20 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। जिसके बाद आलोक नाथ (Alok Nath) पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं।

आलोक नाथ (Alok Nath) की अग्रिम जमानत याचिका के खिलाफ विनता नंदा (Vinta Nanda) के वकील ने जवाब दायर करने के लिए समय मांगा था। शनिवार को सुनवाई करने हुए न्यायाधीश ने आरोपी अभिनेता की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। बताते चलें कि विनता नंदा (Vinta Nanda) ने आलोक नाथ (Alo Nath) पर 19 साल पहले रेप का आरोप लगाया है।

पीड़िता की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने पिछले महीने की 21 तारीख को आलोक नाथ (Alok Nath) के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने अभिनेता को समन जारी किए थे लेकिन जब पुलिसकर्मी समन लेकर उनके घर पहुंचे तो घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस का कहना था कि वह आलोक नाथ (Alok Nath) को ट्रेस नहीं कर पा रहे हैं।

आलोक नाथ (Alok Nath) के करीबी कहे जाने वाले अशोक सारौगी ने उस समय कहा था, ‘आलोक नाथ (Alok Nath) मेरे संपर्क में हैं। वो अपने परिवार संग किसी जरूरी काम से कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर गए हैं। मुंबई पुलिस की ओर से उन्हें समन जरूर जारी किया गया है लेकिन अब तक उन्हें सौंपा नहीं गया है। अभिनेता इस हफ्ते मुंबई वापस आ जाएंगे और पुलिस के साथ पूरा सहयोग करेंगे।’

गौरतलब है कि बॉलीवुड में ‘मी टू’ कैंपेन ने तूफान खड़ा कर दिया था। नाना पाटेकर (Nana Patekar), साजिद खान (Sajid Khan), कैलाश खेर (Kailash Kher), आलोक नाथ (Alok Nath), अनु मलिक (Anu Malik) जैसे बॉलीवुड सितारों पर यौन शोषण, यौन उत्पीड़न के संगीन आरोप लगे थे। हाल ही में डायरेक्टर एसोसिएशन ने यौन शोषण के आरोपों के चलते साजिद खान (Sajid Khan) को एक साल के लिए संगठन से निलंबित कर दिया था।

देखें वीडियो…

आलोक नाथ पर लगे आरोप के बाद CINTAA का बयान…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply