कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। देश में अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1329 हो गई है। वहीं कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने PM-CARES फंड में दान करने की अपील की है। पीएम मोदी की इस मुहीम में लोग आगे भी आ रहे हैं। पीएम मोदी की इस अपील पर बॉलीवुड सेलेब्स राहत कोष में बड़ी राशि दान कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब नाना पाटेकर (Nana Patekar) का नाम भी जुड़ गया है।
नाना पाटेकर ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में नाना पाटेकर ने राहत कोष में दान की जानकारी दी है। वीडियो में नाना पाटेकर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि वह पीएम राहत कोष और महाराष्ट्र सीएम राहत कोष में 50-50 लाख रुपए दान दे रहे हैं।
Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग को आगे आए अक्षय कुमार, प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए इतने करोड़
नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने अपने एनजीओ नाम फाउंडेशन की ओर से कोरोना के खिलाफ जंग को राहत राशि दान की है। इस वीडियो में नाना पाटेकर कह रहे हैं कि ‘इस समय हमें हमारी जाति, हमारा धर्म, हमारा पंथ भूलकर सरकार के साथ मिलकर काम करना होगा। इतनी बड़ी मुश्किल के समय सरकार अकेले लड़ नहीं सकती। पीएम और सीएम फंड के लिए नाम फाउंडेशन के माध्यम से 50-50 लाख के दो चेक भेजे जाएंगे। सबसे जरूरी बात यह है कि आप घर से बाहर मत निकलिए। इस समय घर में रहना ही सबसे बड़ी देश-सेवा है।
कोरोना वायरस से जंग को आगे आए ‘बाहुबली’ प्रभास, वायरस से लड़ने के लिए दिए 4 करोड़ रुपए
नाना पाटेकर के इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। नाना पाटेकर का यह ट्वीट खूब देखा जा रहा है। नाना पाटेकर भी अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी, भूषण कुमार और अन्य सेलेब्स की तरह कोरोना वायरस से जंग को आगे आए हैं।