नसीरुद्दीन शाह के बयान पर भारत को घेरने चले थे PAK पीएम इमरान खान, अभिनेता बोले- पहले अपना घर संभालो

बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बयान पर भारत को घेरने चले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को शाह ने ही मुंहतोड़ जवाब दिया है। शाह ने कहा, 'हम 70 साल से एक लोकतंत्र हैं और जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।'

अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को करारा जवाब दिया है।

बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) के बयान पर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। अभिनेता का बयान अगर देश की सरकार के विरोध में दिखाई दे रहा है तो भला पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस मौके को कहां छोड़ने वाला था। लिहाजा PAK के प्रधानमंत्री इमरान खान मौके को न गंवाते हुए शाह के बयान की आड़ में भारत को घेरने की कोशिश करने लगे। इससे पहले कि हमारी सरकार उन्हें जवाब देती अभिनेता ने ही उन्हें करारा जवाब दे डाला।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने कहा, ‘मुझे लगता है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को अपने देश के मुद्दों पर बात करनी चाहिए न कि उन मुद्दों के बारे में जिससे उनका कोई वास्ता ही नहीं है। हम 70 साल से एक लोकतंत्र हैं और हम जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है।’

बताते चलें कि PAK के वजीर-ए-आलम इमरान खान ने शनिवार को लाहौर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था, ‘उनकी सरकार (भारत सरकार) ये सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रही है कि पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यकों को उनके दिए जाने वाले सभी अधिकार मिले। यही पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना का सपना भी था। हमारी सरकार ये सुनिश्वित करेगी कि मुल्क में अल्पसंख्यक सुरक्षित और संरक्षित महसूस करें। उन्हें नए पाकिस्तान में समान अधिकार मिले। वहीं भारत में लोग कह रहे हैं कि उनके देश में अल्पसंख्यकों के साथ समान नागरिकों की तरह व्यवहार नहीं हो रहा है। हम मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।’

गौरतलब है कि नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने देश में असहिष्णुता का जिक्र करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, ‘देश में आज एक पुलिस अफसर की मौत से ज्यादा गाय की मौत को अहमियत दी जा रही है। खुली छूट मिल गई है, कानून को अपने हाथों में लेने की। मुझे फिक्र मुझे होती है अपने बच्चों के बारे में क्योंकि कल को अगर उन्हें भीड़ ने घेर लिया कि तुम हिंदू हो या मुसलमान हो तो उनके पास तो कोई जवाब ही नहीं होगा। ये जहर फैल चुका है। इसको दोबारा..इस जिन्न को बोतल में बंद करना बड़ा मुश्किल होगा। इन बातों से मुझे डर नहीं लगता, गु्स्सा आता है। और मैं चाहता हूं कि हर राइट थिंकिंग इंसान को गुस्सा आना चाहिए, डर नहीं लगना चाहिए हमें। ये हमारा घर है, हमें कौन निकाल सकता है यहां से।’

देखें किस तरह रणवीर सिंह ‘पद्मावत’ के लिए बनते थे अलाउद्दीन खिलजी…

देखें नसीरुद्दीन शाह की तस्वीरें…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।