राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने यौन शोषण के बढ़ते मामलों को देखकर ठोस कदम उठाया है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) नोटिस जारी किया है। इसके जरिए आयोग ने कहा है कि पीड़िता ऐसे मामलों की लिखित शिकायत दर्ज कराएं। इसके बाद हमारी ओर से हर संभव कानूनी कदम उठाए जाएंगे। राष्ट्रीय महिला आयोग की इस कदम से आरोपियों की मुश्किल बढ़ती दिख रही है। इसके साथ ही महिलाओं को बल भी मिलेगा। आयोग ने इसको लेकर एक पेज का नोटिस सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
जानकारी के मुताबिक, 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे (करीब) नोटिस जारी किया गया। नोटिस में लिखा है कि महिलाएं (पीड़िता) अपने साथ हो रहे या हुए यौन शोषण व उत्पीड़न या किसी प्रकार की शिकायत लिखित रूप से करें। इसके बाद आयोग पूरी तरह से कानूनी कदम उठाएगा। इससे हमारी कानून व्यवस्था बरकरार रहेगी और दोषियों पर कार्रवाई करने में आसानी होगी। आयोग ने दावा किया है कि वह पीड़िता की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। जो महिलाएं पूरे सबूत के साथ शिकायत दर्ज कराएंगी उनको जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। आयोग ने यह भी कहा है कि सेफ वर्कप्लेस के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
The National Commission for Women's statement on instances of sexual harassment of women that have figured in the media recently. pic.twitter.com/GZGJ8cuIij
— NCW (@NCWIndia) October 10, 2018
नाना पाटेकर पर आयोग का कदम
हाल ही में महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Woman Commission) ने तनुश्री दत्ता की शिकायत के आधार ठोस कदम उठाया। आयोग की ओर से नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और हॉर्न ओके प्लीज (Horn Ok Pleasss) के डायरेक्टर राकेश सारंग व प्रोड्यूसर समीम सिद्दीकी को नोटिस जारी किया। इसके अलावा #MeToo (मी टू) अभियान को बढ़ता देखकर CINTAA सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन ( Cine and TV Artists Association को भी नोटिस जारी किया गया।
अभिनेत्री तनुश्री दत्ता यांनी महाराष्ट्र राज्य महिला आयोगाकडे दि ०८/१०/२०१८ रोजी दाखल केलेल्या तक्रारीची आयोगाने दखल घेतली आहे. या प्रकरणाची सविस्तर माहिती देण्यासाठी तनुश्री दत्ता यांनी आयोगासमोर स्वतः उपस्थित राहून आपले म्हणणे मांडावे असे निर्देश देण्यात आले आहेत.
(1/2) pic.twitter.com/W8Gml1YpMl— Maharashtra Women Commission (@mscw_bandra) October 9, 2018
दस दिन में जवाब
तनुश्री के शिकायत देने के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग ने फौरन कार्रवाई की। बीते मंगलवार को तनुश्री दत्ता के केस पर कार्रवाई को बढ़ाते हुए आयोग ने नाना पाटेकर समेत कईयों पर नोटिस जारी किया गया। आयोग की ओर से 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया। इस मामले में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन को भी नोटिस जारी कर कहा गया है कि कलाकार यौन शोषण के मामले लेकर सामने आ रहे हैं। इस बात को ध्यान में रखकर संघ की ओर से कदम उठाए जाएं। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई तेज होने के बाद नाना की मुश्किल बढ़ती दिख रही है।
वीडियो देखें…