आज यानी 22 जुलाई को 68वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स 2022 (National Film Awards 2022) के विजेताओं का ऐलान किया गया. इस साल के नेशनल फिल्म अवार्ड्स में साल 2020 की फिल्मों को भी कई कैटेगरी में शामिल किया गया था. ऐसे में आज का दिन अजय देवगन (Ajay Devgan) और साउथ स्टार सूर्या (Suriya) जैसे तमाम स्टार्स के लिया बड़ा दिन साबित हुआ हैं. वही इस समरोह में कई बड़े बड़े चेहरे भी शामिल हुए थे. सभी कलाकरों ने सम्मानित होने के बाद एक दूसरे को बधाई भी दी.
अजय देवगन और सूर्या को मिला सम्मान :
इस साल अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और सूर्या (Suriya) को फिल्म ‘सूररई पोट्रु’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वहीं एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. अभिनेत्री को इस पुरस्कार से ‘सूररई पोट्रु’ के लिए सम्मानित किया गया था. इन फिल्मों और अभिनेताओं को नियंत्रित करने वाले सोशल मीडिया की चर्चा के साथ, द ग्रे मैन स्टार धनुष और रॉकेट्री अभिनेता आर माधवन ने ट्विटर पर लिया और सूर्या को बड़ी जीत के लिए बधाई दी.
इन्हे किया गया सम्मानित :
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अजय देवगन (Ajay Devgan) को फिल्म ‘तन्हाजी’ के लिए और सूर्या को फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए सम्मानित किया गया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री: अपर्णा बालमुरली, सोरारई पोट्रु सोरारई पोट्रु
संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म: तन्हाजी
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सोरारई पोट्रु
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक :
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: साची सची, अय्यप्पनम कोशियुम
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: बीजू मेनन, अय्यप्पनम कोशियुम
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौली, शिवरंजनियुम इनाम सिला पेंगलुम
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन: अला वैकुंठपुरमुलु, एस थमानी
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर: राहुल देशपांडे को एमआई वसंतराव और अनीश मंगेश गोसावी को टकटकी के लिए
सर्वश्रेष्ठ गायिका :
सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका: नंचम्मा, अय्यप्पनम कोशियाम
सर्वश्रेष्ठ गीत: साइना, मनोज मुंतशिर
सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी: डोलू, एमआई वसंतराव और मलिक
बेस्ट कोरियोग्राफी: नाट्यम
सर्वश्रेष्ठ छायांकन: अवैयक्तिक
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन: तन्हाजी
सर्वश्रेष्ठ उत्पादन डिजाइन: कैपेला
सर्वश्रेष्ठ संपादन: शिवरंजिनियम इनाम सिला पेंगलुम
बेस्ट मेकअप: नाट्यम
सर्वश्रेष्ठ पटकथा: सोरारई पोटरु, सुधा कोंगारा और मंडेला, मैडन अश्विन
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म :
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म: टूलिडास जूनियर
सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फीचर फिल्म: डोलु
सर्वश्रेष्ठ मलयालम फीचर फिल्म: थिंकलाज़्चा निश्चयम
सर्वश्रेष्ठ तमिल फीचर फिल्म: शिवरंजिनियुम इनुम सिला पेंगलुम
सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फीचर फिल्म: रंगीन फोटो
सर्वश्रेष्ठ हरियाणवी फीचर फिल्म: दादा लखमी
बेस्ट माइंडसेट फीचर फिल्म: समखोर
सर्वश्रेष्ठ बंगाली फिल्म: अविजात्रिकी
अलग- अलग भाषाओं की फिल्में भी शामिल :
आपको बता दें, इससे पहले शुक्रवार को फिल्म निर्माता विपुल शाह के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जूरी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। वही इस साल समारोह में लगभग 300 फीचर्स फ़िल्में और 150 नॉन फीचर्स फिल्में भेजी गई थी. जिसमे 30 अलग- अलग भाषाओं की फिल्में भी शामिल थी.फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं.
अनुपमा स्टार रुपाली गांगुली का खुलासा- पैसों की तंगी की वजह से करती थी वेटर का काम !
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: