National Film Awards 2022: अजय देवगन, आशा पारेख और साउथ स्टार सूर्या को मिलेगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, देखें लिस्ट

आज 30 सितम्बर को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. भारतीय सिनेमा जगत की विभिन्न हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स दिए जाएंगे.

  |     |     |     |   Updated 
National Film Awards 2022: अजय देवगन, आशा पारेख और साउथ स्टार सूर्या को मिलेगा नेशनल फिल्म अवॉर्ड, देखें लिस्ट

National Film Awards 2022: आज 30 सितम्बर को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए जाएंगे. भारतीय सिनेमा जगत की विभिन्न हस्तियों को अलग-अलग कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड्स (National Film Awards 2022) दिए जाएंगे. फिल्मी हस्तियों को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सम्मानित करेंगी. इस साल बॉलीवु़ड के साथ साउथ री फिल्म को भी बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा. विजेताओं की सूची में 2020 की फिल्मों के भी नाम शामिल हैं. साल 2020 के अवार्ड भी इस साल ही दिए जाएंगे क्योंकि कोरोना की वजह से 2 सालों से नेशनल अवार्ड का आयोजन नहीं किया गया था.

इस साल के नेशनल अवॉर्ड्स में साउथ फिल्मों का जलवा देखने को मिला. इस बार सूर्या (Surya) की फिल्म ‘सोरारई पोटारू’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ को साल 2020 की सूची के चलते बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया जाएगा.

यह भी पढ़े: विवेक अग्निहोत्री ने बीफ खाने को लेकर दी सफाई, कहा- ‘मैं गाय नहीं बल्कि भैंस खाता था’

यहां देखिए विजेताओं की लिस्ट-

1. बेस्ट एक्टर – अजय देवगन (Ajay Devgn) (तान्हाजी द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Suriya)

2. बेस्ट एक्ट्रेस – अपर्णा बालामुरली (Soorarai Pottru के लिए)

3. बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर

4. बेस्ट डायरेक्टर – मलयालम डायरेक्टर Sachidanandan KR (अय्यप्पनम कोशियुम)

5. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर – बिजू मेनन (AK अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

6. बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस- लक्ष्मी प्रिया चंद्रामौली (Lakshmi Priyaa Chandramouli) (शिवरंजिनीयम इनुम सिला पेंगलुम फिल्म के लिए)

7. स्पेशल मेंशन जूरी अवॉर्ड – चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव

8. स्पेशल मेंशन स्टेट – उत्तराखंड और यूपी

9. मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट – मध्य प्रदेश

10. बेस्ट फीचर फिल्म- सोरारई पोटारू

11. बेस्ट राइटिंग ऑन सिनेमा अवॉर्ड – द लॉन्गेस्ट किस (The Longest Kiss)

12. बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल – Nanchamma (अय्यप्पनम कोशियुम के लिए)

13. बेस्ट पॉप्युलर फिल्म- तान्हाजी द अनसंग वॉरियर

14. बेस्ट लिरिक्स – मनोज मुंतशिर (साइना के लिए)

15. बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल – राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao के लिए)

16. आशा पारेख- दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड

यह भी पढ़े: Adipurush: सामने आया आदिपुरुष का फर्स्ट लुक पोस्टर, राम के अवतार में छाए प्रभास

68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को एफएम गोल्ड, इंद्रप्रस्थ, AIR लाइव न्यूज और आकाशवाणी AIR के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. इस सेरिमनी में अजय देवगन, सिंगर अपर्णा बालामुर्ली, गीतकार मनोज मुंतशिर, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर समेत कई बड़ी-बड़ी फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी.

यह भी पढ़े: Flashback Friday: जब विनोद खन्ना स्टारडम को छोड़कर बन गए थे संंन्यासी, आश्रम में माली का करते थे काम

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: lakhantiwari

मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply