बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) एक ऐसे एक्टर थे जो बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में आकर अपनी पहचान बनाई। सुशांत की तरह ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से इस मुकाम को छुआ है। आयुष्मान खुराना, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, कंगना रनौत, और भी कई एक्टर्स का नाम शामिल है। सुशांत के देहांत के बाद नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने भी बॉलीवुड में आने के बाद अपनी स्ट्रगल के बारे में बातचीत की है।
हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने कहा, “मैं हमेशा से मजदूरों जैसे मेहनती स्वभाव का रहा हूं। मैंने कभी स्टार बनने का सपना नहीं देखा था। बस मैं इतना कमाना चाहता था कि अपना जीवन यापन कर सकूं और इसी हिसाब से काम करता था।”
उन्होंने आगे बताया, “ऐसा करीब 10 सालों तक चला। कभी-कभी तो खाने के लिए दोस्तों के घर भी पहुंच जाता था। वह बहुत मुश्किल समय था, लेकिन फिर भी मैं खुश था। लेकिन, काम ना मिलने के कारण फिर मैं डिप्रेशन में जाने लगा। जब आपके सपने आप पूरे नहीं कर पाते तो फ्रस्टेशन और डिप्रेशन का होना लाजमी है।”
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “ठीक से खाना ना खाने की वजह से मैं उन दिनों काफी कमजोर हो गया था, यहां तक कि मेरे बाल भी गिरने लगे थे। 2 किलोमीटर चलता तो थक जाता था। उन दिनों मुझे ऐसा लगता था, जैसे मैं मरने वाला हूं। इसके चलते पूरा दिन घर से बाहर घूमता था। क्योंकि, मुझे नहीं लगता था कि मैं ज्यादा दिन जीने वाला हूं।”
कंगना रनौत का फिर फूटा गुस्सा, कहा सुशांत के मौत का राज जानती है, नाम बोलूंगी लेकिन इस शर्त पर
आपको बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में आत्महत्या की है। उनका सुसाइड करने की वजह डिप्रेशन बताया जा रहा है। पुलिस इसकी छानबीन में लगी है। अब तक 10 लोगों से पूछताछ कर चुकी है।
सुशांत सिंह राजपूत की आस्तियां आज पटना में विसर्जित की गई। सुशांत का श्राद्धकर्म और बाकी क्रियाएं भी पटना में होंगी। इसमें सुशांत की बहनें, उनके पति और करीबी लोग शामिल होंगे।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: