बॉलीवुड अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के प्रमोशन के वक़्त कास्टिंग काउच और भी कई बातों के खुलासा किया था। नवाज़ुद्दीन ने कहा की “मेरे साथ ऐसा कभी हुआ नहीं। जितना इंडस्ट्री को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है वो गलत है। ये पता नहीं मीडिया का एक चलन सा हो गया है कि सारी बुराइया है वो इंडस्ट्री में ढूंढ रहा है। सिर्फ ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए। आप दूसरे डिपार्टमेंट में भी करप्शन (corruption) के बारे में सुने होंगे। मुझे यह सब समझ नहीं आता।
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने आगे कहा, “इंडस्ट्री सेफ है, ये बदनाम करने की कोशिश छोड़ दीजिये। यहां पे जिनकी औकात नहीं होती है वो भी इस्टेब्लिश्ट हो जाते है। जिनकी सपने होते है, खुद की खुजली होती है, यह इंडस्ट्री में सबके सपने पूरा करते है। फिर भी लोग इंडस्ट्री की बुराई करते है। इससे बड़ी एहसानफरामोशी क्या हो सकती है।
इतना ही नहीं, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बॉलीवुड में #MeToo movement पर भी चौंका देने वाला बात कहीं है। वैसे तो कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज इस मूवमेंट को सपोर्ट किया था और इसके खिलाफ आवाज भी उठाई गई थी। लेकिन नवाज़ुद्दीन ने #MeToo मूवमेंट के बारे में अलग बात कहीं है। नवाज़ुद्दीन का कहना है, “सभी को लगता यही वे लोग टैलेंटेड है। यह इंडस्ट्री इतनी खूबसूरत हैं कि जिनमें टैलेंट नहीं है उनको भी स्टार बना देती है। एक जो ढ़ेर सारी ट्रेनिंग लेकर आता है। आप में कुछ एक्स्ट्राऑर्डिनरी होता है। फिर काम नहीं होगा तो गालियां देंगे इंडस्ट्री को। जिन लोगों को काम नहीं होता, वो दुनिया भर के इलज़ाम लगाते है इंडस्ट्री पे, दुनिया भर के मूवमेंट निकालते है फिर।
यहां देखिये नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पूरा इंटरव्यू