श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पहले बेटे को कृष्णा बने देख खुश हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बेटे ने धरा कृष्णा का रूप, देखिये ये क्यूट फोटो

  |     |     |     |   Published 
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पहले बेटे को कृष्णा बने देख खुश हुए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के बेटे ने धरा कृष्णा का रूप, देखिये ये क्यूट फोटो

आज पूरे देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है| हाल में ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसमें वो कृष्णा के रूप में नज़र आ रहे हैं| नवाज़ुद्दीन के बेटे इस अवतार में बहुत ही क्यूट लग रहे हैं| नवाज़ ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं बहुत खुश हूँ की मेरे बेटे के स्कूल वालोंन ने उसे नटखट नन्दलाला बनने का मौका दिया|’

फिल्म की बात करें तो जल्द ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी बाबूमोशाय बन्दूक्बाज़ में नज़र आने वाले हैं| इस फिल्म में अपने किरदार के बारे में बोलते हुए नवाज़ ने कहा, “ये बहुत ही बत्तमीज़ किस्म का इंसान है| इसकी एक बीवी से इसका कम नहीं चलता|

इतना ही नहीं बल्कि पहली बार इंटिमेट सीन कर रहे नवाज़ का कहना था कि, “इस तरह का सीन मैंने कभी नहीं किया, अच्छा भी लगा लेकिन मैं नर्वस था| इतना ही नहीं बल्कि नवाज़ ने कहा कि वो किसी और चीज़ पर नहीं बल्किफिल्म पर फोकस कर रहे हैं|

गौरतलब है कि फिल्म में सबसे पहले नवाज़ के साथ चित्रांगदा थी लेकिन किन्ही मतभेदों की वजह स उन्हीने फिल्म बीच में ही छोड़ दी थी| हालाँकि रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इसकी वजह थी उनकी और नवाज़ के बीच अक इंटिमेट सीन हालाँकि फिल्म के ट्रेलर लांच पर जब फिल्म के डायरेक्टर कुशन नंदी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “चित्रांगदा के साथ बहुत सी परेशानियाँ थीं| उसके पास डेढ़ साल से फिल्म की स्क्रिप्ट थी| स्क्रिप्ट में बहुत ही डिटेलिंग की गयी थी| उसके बावजूद भी डिफरेंसेस आ गए| इंटिमेट सिन का कोई प्रोब्लम नहीं था| उसने वो पहले ही शूट कर लिया था| लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट में होल्स लग रहे थे| मैं खुश हूँ कि फिल्म में बिदिता हैं|”

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , , ,

Leave a Reply