बालासाहेब के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छूटे पसीने, बताया कितना मुश्किल था ठाकरे का किरदार!

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बताया शिवसेना (Shivsena) सुप्रीमो बालासाहब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) का किरदार जब उन्हें ऑफर किया गया तो कैसा  था उनका रिएक्शन?

  |     |     |     |   Updated 
बालासाहेब के रोल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छूटे पसीने, बताया कितना मुश्किल था ठाकरे का किरदार!
ठाकरे फिल्म से नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की एक झलक

कुछ ही दिनों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अभिजीत पानसे की फिल्म ठाकरे (Thackeray) में नज़र आने वाले हैं| फिल्म को लेकर ज़ोर-शोर शुरू हो चूका है| हाल में ही नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने इस फिल्म से  जुड़ी कई बातों को शेयर किया| इस इंटरव्यू में उन्होंने शिवसेना लीड की भूमिका निभाने के बारे में खुलकर बात की| नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का कहना था, “जब मैंने पहली बार सुना कि मैं बालासाहब  ठाकरे का किरदार कर रहा हूँ तो वो समय मेरी ज़िन्दगी का सबसे खुशहाल मौका था| ये मेरे लिए सबसे चैलेंजिंग किरदार है| ‘

जब से ठाकरे (Thackeray) का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तबसे फैंस नवाज़ुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) को शिवसेना सुप्रीमो के शानदार चित्रण के लिए सराह रहे हैं | अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए, नवाज़ुद्दीन ने कहा, “मैंने कभी भी इस किरदार को निभाने में आने वाली कठिनाई के बारे में नहीं सोचा था और मैं समय के साथ नर्वस होने लगा। जब हम शूटिंग कर रहे थे, तब निर्देशक ने मुझे इस भूमिका में ढील देने में मदद की|  “बालासाहेब का व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली है कि कोई केवल इसे जीने की कोशिश कर सकता है। एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए यह एक जबरदस्त मौका रहा है और मैं संजय राउत का बहुत ही आभारी हूं। ”

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने अमृता राव के साथ ठाकरे  (Thackeray) में शिवसेना सुप्रीमो की भूमिका निभाई है| अमृता राव इस फिल्म में बाल ठाकरे की पत्नी मीनाताई ठाकरे का किरदार निभाती हुई नज़र आने वाली हैं| ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होने जा रही है|  जब से फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज़ किया गया है तबसे कुछ कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि वे ठाकरे के लिए सोलो रिलीज चाहते हैं। विरोध के मद्देनजर, इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज़ को रोक दिया है।

हाल ही में, आमिर खान से फिल्म और निर्माताओं द्वारा ठाकरे के साथ क्लैश से बचने के लिए उनकी फिल्म की रिलीज़ की तारीखों को बदलने के बारे में पूछा गया था, जिस पर आमिर खान ने जवाब देते हुए कहा, “हर निर्माता चाहता है कि उसकी फिल्म अच्छी (उपयुक्त) तारीख पर रिलीज़ हो … निर्माता भी चाहता है कि उसकी फिल्म किसी बड़ी  फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर ना टकराये | मुझे लगता है, महाराष्ट्र में बालासाहब से बड़ा कोई स्टार नहीं है। इसलिए, कोई भी उस (फिल्म ‘ठाकरे’ की रिलीज) के साथ क्लैश नहीं करना चाहेगा। तो, यह एक सामान्य बात है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई आश्चर्य है। ”

गौतरतलब है कि ठाकरे एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसे अभिजीत पानसे ने डायरेक्ट किया है| इसे शिव सेना के नेता संजय राउत द्वारा लिखा गया है| ठाकरे को हिंदी और मराठी जैसी भाषाओँ में बनाई गयी है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply