रिया ड्रग्स केस में NCB की बड़ी कार्रवाई, 3 पेडलर गिरफ्तार, 4 करोड़ की ड्रग भी बरामद

NCB मुंबई टीम ने एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें टीम ने बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाले को धर दबोचा। ये ऑपरेशन गुरुवार को शुरू हुआ और शुक्रवार सुबह तक चला है।

सुशांत केस (Sushant Case) में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की ड्रग्स चैट सामने आने के बाद से एनसीबी (NCB) ने कई लोगों की गिरफ़्तारी की है। इस बार जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में काम कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई टीम ने एक ऑपरेशन चलाया। जिसमें टीम ने बॉलीवुड को हशीस सप्लाई करने वाले को धर दबोचा। ये ऑपरेशन गुरुवार को शुरू हुआ और शुक्रवार सुबह तक चला है। बॉलीवुड को ड्रग्स सप्लाई करने वालों में से एक बड़े सप्लायर का नाम राहिल विश्राम (Rahil Vishram) है।

ड्रग्स मामले में अब NCB की कोशिश है कि मुंबई में इस पूरी चेन को क्रैक किया जाए। इसी कोशिश में NCB जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने मुंबई के पोवाई में छापा मारा और दो से तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। एनसीबी की इस छापेमारी में करीब 500 ग्राम उच्च गुणवत्ता की बड जब्त की गई है। इस बड की कीमत 6 से 8 हजार रुपये प्रति ग्राम बताई जा रही है।

रिया चक्रवर्ती और शोविक की फोटो (तस्वीर: सोशल मीडिया)

अब NCB की टीम राहिल द्वारा दी गई लीड को फॉलो कर रही है। जिससे उनके बॉस को पकड़ा जा सके। राहिल के बॉस का पकड़ा जाना बॉलीवुड ड्रग सप्लाई चेन को क्रैक करने में एनसीबी को एक बड़ी कामयाबी मिल सकती है। NCB द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक राहिल का सीधे तौर पर उन तमाम आरोपियों से कनेक्शन है जो इस समय न्यायिक हिरासत में हैं।

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अबतक 15 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें रिया चक्रवर्ती, शोविक, अनुज केसवानी, कैजान, राहिल, सैमुअल मिरांडा के नाम प्रमुख हैं। राहिल का कनेक्शन अनुज केसवानी, कैजान और शोविक से बताया जा रहा है।

ड्रग्स मामले में नाम आने पर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची रकुलप्रीत सिंह, मीडिया ट्रायल पर उठाए सवाल

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.