बॉलीवुड ड्रग मामले (Drugs Case) की जाँच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) से काफी लंबी पूछताछ की। इस पूछताछ के साथ ही एनसीबी की टीम ने दीपिका, सारा, रकुलप्रीत सहित अन्य का फोन भी सीज किया है। इसी के साथ ही एनसीबी ने धर्मा प्रोडक्शन के कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद को गिरफ़्तार भी किया।
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने पूछताछ के बाद दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह, फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का मोबाइल फोन सीज किया। इससे पहले एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की टैलंट मैनेजर रहीं जया साहा और फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा के भी फोन सीज किए थे।
#Breaking | The mobile phones of Deepika Padukone, Simone Khambatta, Rakul Preet Singh & manager Karishma have been seized by the NCB: Sources.
Take a look at these ground reports by Tamal Saha & Mohit Bhatt.
Siddhant with the latest updates. pic.twitter.com/tyAgN17RHL
— TIMES NOW (@TimesNow) September 26, 2020
बता दें एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से शनिवार को करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ में दीपिका ने अक्टूबर 2017 में अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से चैट की बात तो कुबूल की लेकिन उन्होंने ड्रग्स लेने, खरीदने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, एनसीबी ने सारा अली खान से करीब 4 घंटे पूछताछ की। सारा अली खान ने ड्रग्स लेने की बात से साफ मना कर दिया वहीं उन्होंने सिर्फ सिगरेट पीने की बात कबूल की। इसके साथ सारा अली खान ने कहा कि पार्टीज में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे।
जब Bigg Boss हाउस बना इंटिमेट हाउस, सुर्ख़ियों में छाए रहे ये कपल्स!