हिन्दी सिनेमा इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से सितारों के नाम शामिल हैं जिन्होंने खाक से उठ कर खुद को संवारा और वह लोगों के बीच एक चमकता सितारा बन गए परंतु वहीं दूसरी ओर ऐसे भी बहुत लोग हैं जो शुरू में खूब सुर्खियों में रहे परंतु अचानक कहीं गायब हो गए। जाहिर सी बात है कि चमक-दमक से भरी नजर आने वाली ,यह इंडस्ट्री असल में बाहर से जैसी दिखती है वैसी नहीं है। फिल्मी दुनिया की चमक दमक को देख कई लोग इसकी ओर चले आते हैं ,परंतु वे उस मुकाम को हासिल नहीं कर पाते हैं जिसके उन्होंने सपने देखे होते हैं।
नीतू चंद्रा ने हटाया राज़ पर से पर्दा
ऐसा ही कुछ अभिनेत्री नीतू चंद्रा (Neetu Chandra) के साथ भी हुआ है ,नीतू अब गुमनामी के अंधेरों में कहीं खो गई हैं ।हाल ही में अभिनेत्री ने बॉलीवुड हंगामा में के साथ एक विशेष बातचीत के सिलसिले के दौरान फिल्मी दुनिया के कई अनसुने और अनदेखे पहलुओं से पर्दा उठाया। अपना दुख बताते समय अभिनेत्री की आंखों से आंसू भी छलक उठे।
नीतू ने अपने फ़िल्मों में करियर को एक सफल एक्ट्रेस की असफल कहानी बताया । अभिनेत्री ने कहा कि वह तेरा राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्मकारों के साथ काम कर चुकी हैं परंतु फिर भी उन्हें उनकी पहचान नहीं मिली वह बहुत सी बड़ी फिल्मों का भी हिस्सा रही थी।
बॉलीवुड में नहीं चल पाई नीतू की किस्मत
अभिनेत्री से जब इसकी वजह जाननी चाही तो वह तिलमिला उठी और उन्होंने बोला कि , “मुझे क्या करना चाहिए ? यह मुझे आप बताएं ,क्या मुझे आत्महत्या कर लेनी चाहिए ?, क्या किसी के मरने के बाद ही उसके काम को पहचान मिलनी चाहिए? । बात पर आगे बढ़ते हुए नीतू ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के विषय में भी बात की , उन्होंने कहा कि बहुत सी रिपोर्ट्स में यह कहा गया है कि, सुशांत ने फिल्म में ना मिलने की वजह से आत्महत्या की थी।
नीतू ने अपनी जिंदगी के बड़े राज पर से पर्दा हटाते हुए यह भी बताया कि, उनके मस्तिष्क में बहुत बार आत्महत्या करने के विचार आए थे । उन्होंने फिल्मों की दुनिया के काले सच की ओर ध्यान दिलाने की कोशिश की , वह आगे कहती हैं कि कई लोगों को लगेगा कि मैं यहां अपना प्रचार करने आई हूं ।लेकिन मैंने पहले तो ऐसा नहीं किया था, अभिनेत्री ने यह बताया कि एक व्यापारी उन्हें खरीदना तक भी चाहता था।
अपनी कहानी बताते हुए अभिनेत्री हुई भावुक
नीतू ने आगे बढ़ते हुए बताया कि, “मेरे पास अभी इतने पैसे नहीं हैं, कि मैं कुछ भी छपवा सकूं ।” वे कहती हैं कि, मैं अब काफी घबराने लगी हूं और खुद को बेकार महसूस करती हूं”। इतना कहकर अभिनेत्री से रुका नहीं गया और वह रो पड़ी। नीतू चंद्रा को अक्षय कुमार और जॉन इब्राहिम के साथ फिल्म गरम मसाला में देखा गया था।
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।