सोना महापात्रा के बाद नेहा भसीन ने अनु मलिक पर लगाया आरोप, कहा- सोफे पर लेटकर मेरे संग की बदतमीजी

सोनी टीवी का रियल्टी शो इंडियन आयडल सीजन 11 (Indian Idol) में एक बार फिर अनु मलिक (Anu Malik) की वापसी हो गई है। अनु मलिक के शो में वापसी पर सिंगर सोना महापात्रा ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब नेहा भसीन ने ट्वीट कर अनु मलिक की आलोचना की है।

अनु मलिक पर नेहा भसीन ने लगाए आरोप (फोटो-इंस्टाग्राम)

मीटू मूवमेंट (#MeToo Movement) के दौरान भारत में चली आंधी में बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर अनु मलिक का नाम शीर्ष पर था। उन पर कई महिलाओं ने बदसलूकी के आरोप लगाए थे। जिसके चलते उन्हें इंडियन आयडल में जज की कुर्सी से हटा दिया गया था। लेकिन एक बार फिर इस सीजन यानि इंडियन आयडल सीजन 11 (Indian Idol) फिर से अनु मलिक की वापसी हो गई है। शो में सिंगर की वापिसी पर भड़की सोना मोहपात्रा लगातार अपने ट्वीट्स के जरिए अपने गुस्से का पिटारा फोड़ रही हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक और सुनहरी आवाज वाली गायिका नेहा भसीन (Neha Bhasin) ने ट्वीट कर अनु मलिक अनु मलिक के इंडियन आयडल में वापस आने की आलोचना की है।

इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी उनकी एक साल के अंदर-अंदर इंडियन आइडल शो में वापसी को लेकर सोना महापात्रा ने एक खबर के लिंक को शेयर करते हुए ट्विट किया था जिसमें उन्होंने अपनी बात को रखते हुए कहा था कि, भारत में निर्भया स्तर की त्रासदी होने पर ही क्या लोग जागेंगे? मीटू मूवमेंट में अनु मलिक के खिलाफ बोलने के बाद मुझे जज की सीट छोड़ने के लिए कहा गया। मेरे को-जज ने कहा था कि मैंने अनु मलिक को जो पब्लिसिटी प्रदान की है उससे हमारे प्रतिद्विंदी शो की टीआरपी बढ़ गई है। एक साल बाद, सेक्शुएल हैरेसर एक बार फिर उसी सीट पर जाकर बैठ गया है।

वहीं अब सोना के ट्वीट का जवाब देते हुए सिंगर नेहा भसीन ने लिखा, ‘मैं आपसे सहमत हूं। हम एक बेहद सेक्सिस्ट समाज में रहते हैं। अनु मलिक एक प्रीडेटर हैं। मैं भी 21 साल की उम्र में उनकी अजीब हरकतों को देखकर वहां से भाग गई थी। मैंने खुद को एक मुश्किल स्थिति से बचा लिया था। वे मेरे सामने एक सोफे पर लेटे हुए एक स्टूडियो में मेरी आंखों के बारे में बात कर रहे थे। मैं इसके बाद वहां से झूठ बोलकर भाग गई थी।

सबसे पहले आप ये ट्वीट्स देखिए…

नेहा ने आगे लिखा- मैंने झूठ बोला की मेरी मां नीचे इंतजार कर रही हैं। इसके बाद अनु मलिक ने मुझे कॉल और मैसेज दोनों किए मगर मैंने उनका जवाब नहीं दिया। मैं वहां अनु मलिक को अपनी सीडी देने गई थी ताकि मुझे एक गाने का मौका मिल सके। वह बड़े हैं और इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसा उन्होंने किया।

आपको बता दें कि सोना महापात्रा और नेहा भसीन के अलावा भी कई महिलाओं ने अनु मलिक पर हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। साल 1996 में अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक को सेक्शुएल हैरेसमेंट मामले में कोर्ट में घसीटा था।

ये भी पढ़ें: अनु मलिक की इंडियन आइडल में वापसी पर भड़कीं सिंगर सोना महापात्रा, कहा- सभी के मुंह पर है ये तमाचा

जब मीटू मूवमेंट ने हिला दिया था पूरे बॉलीवुड को, फिर जो हुआ आपने सोचा भी नहीं होगा…

तृप्ति शर्मा :दो साल से मीडिया जगत में काम कर रही हूं। हर दिन कुछ नया करने की जिद है। वीडियो एडिटिंग के साथ ही फिल्मी खबरें लिखना मुझे बहुत अच्छा लगता है। कुछ और बेहतर होगा इसी उम्मीद के साथ मैं हिन्दी रश डॉट कॉम के साथ जुड़ी हूं।