नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Birthday) आज बॉलीवुड की वो सिंगर बन चुकी हैं जिनके गाने के बिना कोई भी फिल्म अधूरी लगती है। आज की हर फिल्म में इस सिंगर का गाना होना एक जरूरत बन चुकी है। कई सुपरहिट गाने दे चुकी और बेहतरीन आवाज की मल्लिका नेहा कक्कड़ का आज जन्मदिन है।
दिल्ली के एक पंजाबी फैमिली में 6 जून 1988 को जन्मीं नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Songs) आज 31 साल की हो गई हैं। इतनी कम उम्र में इस सिंगर ने बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। अपनी क्यूट अदाओं और खूबसूरत आवाज से आज वो करोड़ों लोगों के दिल पर राज करती हैं। आइए उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनकी कुछ अनसुनी बातें।
1. नेहा कक्कड़ ने 2006 में इंडियन आइडल के कंटेस्टेटं के तौर पर अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। हालांकि, इसमें वो विनर नहीं हुई थी, लेकिन उन्होंने अपनी आवाज से जज और लोगों की खूब तारीफें पाई थी।
2. शुरुआती दिनों में नेहा कक्कड़ के पिता उनकी बहन सोनू कक्कड़ के कॉलेज के सामने समोसे की दुकान चलाते थे। इसे लेकर कई बार उनके दोस्त उनका मजाक भी बनाते थे। लेकिन ये नेहा के लिए ये बुरा वक्त ज्यादा दिनों तक नहीं रहा और आज वो कामयाबी की बुंलदिया छू रही हैं।
3. इंडियन आइडल में आने से पहले नेहा और उनकी बड़ी बहन सोनी कक्कड़ ने अपनी गायकी की शुरुआत जगराता में भजन गाकर की थी। नेहा के भाई टोनी कक्कड़ भी बॉलीवुड के फेमस प्लेबैक सिंगर हैं।
4. नेहा कक्कड़ ने इंडियन आइडल के बाद मीट बदर्स के साथ मिलकर 2008 में अपना पहला एलबम ‘नेहा:द रॉकस्टार’ रिलीज किया था। फिल्मों की बात करें, तो उन्हें यारियां फिल्म ‘सनी सनी’ से पॉपुलैरिटी मिली थी।
5. नेहा ने अपना 2015 में अपना यूट्यूब ब्लॉगिंग भी शुरू किया था। इस पर उन्होंने बॉलीवुड के कुछ हिट गानों का मैशअप बनाकर पोस्ट किया था, जिसे अबतक 42 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस पर नेहा के करीब एक लाख फॉलोअर्स हैं।
6. नेहा कक्कड़ शाहरुख खान की फैन हैं। ये सिंगर किंग खान के लिए ‘एसआरके एंथम’ गा चुकी हैं। उसे नेहा ने खुद लिखा था। इस गाने के रिलीज के वक्त इस सिंगर ने ये माना था कि वो उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और ये शाहरुख को उनकी तरफ से एक ट्रिब्यूट है।
7. नेहा कक्कड़ टिकटोक पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और उनके कई फनी वीडियो आपको वहां देखने मिल जाएंगे। वहीं, सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। फेसबुक पर उनके 11 मिलियन, इंस्टाग्राम पर करीब 12 मिलियन और ट्विटर पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
8. नेहा कक्कड़ दलेर महेंदी और इंडियन ऑशियन बैंड के राहुल राम के साथ प्रो कबड्डी लीग का नेशनल एंथम भी गा चुकी हैं। इतनी कम उम्र में ऐसी सफलता पाने वाली ये शायद पहली सिंगर होंगी।
9. नेहा कक्कड़ के भाई टोनी कक्कड़ कई सुपरहिट एलबम का हिस्सा रह चुके हैं। टोनी के सॉन्ग ‘कोका कोला तू’ को कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म ‘लुका छिपी’ में फिर से रीक्रिएट किया गया है। वो ‘अंखियां’, ‘कार में म्यूजिक बजा’ और ‘लोरी सुना’ जैसे गाने भी गा चुके हैं।
10. नेहा कक्कड़ फिल्म ‘यारियां’ के एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनिशप में रह चुकी हैं। कुछ वक्त पहले ही उनका ब्रेकअप हुआ था जिसे लेकर ये काफी डिप्रेशन में चली गई थी। वो कई इवेंट पर अपने इस रिश्ते को लेकर दुख जाहिर कर चुकी हैं, लेकिन अब वो इससे बाहर निकल चुकी हैं।
जानिए नेहा कक्कड़ ने टिकटोक को लेकर अपने फैंस को क्या हिदायत दी….
वीडियो में देखिए नेहा कक्कड़ ने क्यों सोनू निगम के सामने उतरी अपनी शर्ट…