नेहा कक्कर की एक गाने से होती है इतनी कमाई, नेट वर्थ जानकर हो जायेंगे SHOCK

Neha Kakkar की SHOCKING कमाई है इतनी, यहां देखिये क्या है उनकी Net Worth? Neha Kakkar ने Chamma Chamma , Gali Gali ,Aankh Marey , Tension Wali Raat गाये है

  |     |     |     |   Published 
नेहा कक्कर की एक गाने से होती है इतनी कमाई, नेट वर्थ जानकर हो जायेंगे SHOCK
Neha Kakkar की SHOCKING कमाई है इतनी, यहां देखिये क्या है उनकी Net Worth? Neha Kakkar ने Chamma Chamma , Gali Gali ,Aankh Marey , Tension Wali Raat गाये है

नेहा ककर बहुत ही फेमस इंडियन सिंगर हैं| उन्हें रियलिटी शो इंडियन आइडल 2 में पार्टिसिपेट करने के बाद लाइमलाइट में आयी थी| फिलहाल वो खुद इंडियन आइडल 10 को जज कर रही है| इसके पहले उन्होंने सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स को भी जज लिया था| आज हर पार्टी में नेहा ककर के गाने सुने जा सकते हैं| लगभग हर फिल्म में आज उनके गाने शामिल होते हैं| ऐसे में कभी न कभी आपके मन में ये ख्याल आया होगा कि आखिर नेहा कक्कर कितना कमा लेती होंगी? तो इस वीडियो में हम आपको नेहा ककर के नेट वर्थ के बारे में बताएँगे| लेकिन उससे पहले चलिए नेहा ककर की जर्नी के बारे में जान लेते हैं|

नेहा कक्कर 6 जून 1 9 88 को पैदा हुई थी| नेहा एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर यारियां, बद्रीनाथ की दुल्हानिया, क़्वीन, कॉकटेल जैसी फिल्मों में अपनी आवाज़ दी है| उन्होंने अरिजीत सिंह हनी सिंह, उदित नारायण जैसे सिंगर्स के साथ प्लेबैक सिंगिंग की है| नेहा कक्कर का जन्म भारत के उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर में हुआ है| वो सिंगर सोनू कक्कर और म्युज़िक डायरेक्टर टोनी कक्कर की बहन है| बचपन से ही उन्हें गाने का बहुत शौख था ऐसे में उन्होंने दिल्ली में शास्त्रीय संगीत सीखा। उन्होंने न्यू होली पब्लिक स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की थी| इसी तरह, 11 साल की उम्र में, उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो, इंडियन आइडल 2 में पार्टिसिपेट किया था|

नेहा कक्कर ने एक सिंगर के तौर पर यूट्यूब पर कई गाने शेयर किये थे| उन्होंने मदर्स डे के अवसर पर तू कितनी अच्छी है गाना डेडिकेट किया जो सोशल मीडिया पर बहुत ही वायरल हो गया था| इसके बाद उन्होंने साल 2008 में अपना पहला म्युज़िक एल्बम, नेहा-द रॉक स्टार लॉन्च किया। इससे पहले, उन्होंने इंडियन सिंगिंग रियलिटी शो में साल 2006 में इंडियन आइडल 2 में पार्टिसिपेट किया था लेकिन वो इस कॉम्पिटिशन को नहीं जीत पायीं थी| लेकिन शो के खत्म होने के बाद उन्हें बड़ी लोकप्रियता मिली और उन्हें कॉमेडी सर्कस के टशंस , जो जीता वही सुपरस्टार और कुछ अन्य लोगों के साथ इस टीवी शो पर काम करने का मौका मिला।

 

इसके अलावा, उन्होंने कलर्स टीवी के पॉपुलर टीवी शो “ना आना इस देश लाड़ो ” का टाइटल सांग गाया था| इतना ही नहीं, उसने यूट्यूब चैनल पर शाहरुख खान के लिए गाना गाया था जिसके लिए शाहरुख़ खान ने उन्हें पर्सनली थैंक्स भी बोला था| उन्हें नेहा का ये गाना बहुत ही पसंद आया था|

2014 में, उन्होंने फिल्म यारियां में सनी सनी नाम के गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की इसके अलावा क़्वीन फिल्म के गाने लंदन ठुमकदा भी सुपरहिट रही| वहीँ कॉकटेल फिल्म का गाना सेकेंड हैंड जवानी वाला गाना भी फेमस हो गया| ऐसे ही उन्होंने बार-बार देखो, वजह तुम हो, दंगल, माहि वे, जैसे कई हिट गाने दिए|

कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद, नेहा कक्कर आज बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों का जाना माना नाम हैं| हाल में ही मीका सिंह के साथ आया उनका गाना आँख मारे भी बहुत पॉपुलर हो गया है|

ये तो बात हो गयी नेहा की जर्नी के बारे में आइये हम आपको बताते हैं नेहा ककर के नेट वर्थ के बारे में| नेहा एक गाने के लिए 1.5 लाख रुपये चार्ज करती हैं| कुल मिलाकर उनका नेट वर्थ $ 5 मिलियन है। नेहा कक्कर के पास पैनोरमा टॉवर, मुंबई में और भारत की राजधानी दिल्ली में उनके 3 बीएचके फ्लैट है। नेहा कक्कर ने एक नई गाड़ी ऑडी क्यू 7 एफ खरीदा है जिसकी कीमत 72.1 लाख रुपये है| इसके अलावा बीएमडब्ल्यू है जिसकी कीमत 40-50 लाख है।

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

    Anonymous

    best

Leave a Reply