हाल में ही पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ इन्टरनेट पर ट्रोल का शिकार हो गयी| बता दें इन दिनों इंडियन आइडल 10 में जज की भूमिका निभा रही है| अब ऐसे में उन्हें एक कंटेस्टेंट की बात को सुनकर रोना आ गया| ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया| लोगों ने उनका मज़ाक बनाते हुए कई सारे मिम्स बनाये थे|
हालांकि नेहा ने उन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। नेहा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी बात को शेयर करते हुए लिखा , “रोने के लिए ट्रोल! प्लीज अगली बार मुझे मेरे तेज हंसने के लिए ट्रोल कीजिएगा। एक काम क्यूं नहीं करते, आप लोग मुझे लोगों की मदद करने के लिए ट्रोल कीजिए न? खैर! जाने दीजिए, मैं ऐसी हूं। जैसी रियल लाइफ में हूं वैसी ही कैमरे के आगे भी, कैमरा मेरी पर्सनैलिटी को नहीं बदल सकता। हां… मैं एक इमोशनल लड़की हूं और मुझे इस बात का गर्व है।मेरे पास एक दिल है जो लोगों के इमोशन को समझता है। आजकल बहुत लोग इमोशनलेस हो गए हैं, मैं उनके जैसा नहीं बनना चाहती।”
नेहा ने आगे लिखा , अगर मुझे कुछ फनी लगता है तो मैं हंसती हूं… अगर मुझे कुछ दुखी लगता है तो मैं रोऊंगी। मैं ऐसी हूं और हमेशा ऐसे ही रहना चाहूंगी। मैं सिर्फ रोती ही नहीं हूं… कई बार मैं लोगों की मदद भी करती हूं और मैं ऐसा करना जारी रखूंगी। कोई मुझे बदल नहीं सकता। मेरी इस आदत की वजह से ही लोग मुझे पसंद भी करते हैं और प्यार भी देते हैं। खैर! ये ट्रोलिंग मुझे हंसने और ज्यादा मदद कर रही है। और हां, इंडियन आइडल में उन्हीं सिंगर्स को लेते हैं जो वाकई में अच्छे होते हैं और उन्हीं को लेकर आगे भी चलते हैं। उनको नहीं लेते जिनके पास सिर्फ सैड स्टोरी है। ”
खैर, इस पूरे मामले पर आप क्या कहना चाहेंगे? नीचे कमेंट्स में बताइए|