नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा- कैसा लगा दे दे प्यार दे फिल्म में मेरा गाना ‘हौली-हौली’

अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'दे दे प्यार दे' का गाना 'हौली-हौली' काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है। नेहा ने एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस से गाने के बारे में पूछा है।

  |     |     |     |   Published 
नेहा कक्कड़ ने वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा- कैसा लगा दे दे प्यार दे फिल्म में मेरा गाना ‘हौली-हौली’
नेहा कक्कड़ आज बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में गिनी जाती हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर्स में गिनी जाने वालीं नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने गाने ‘हौली-हौली’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का यह गाना हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। नेहा कक्कड़ ने अपने इस सुपरहिट गाने को लेकर मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर फैंस से पूछा, ‘मेरा गाना हौली हौली कैसा लगा?’

नेहा कक्कड़ के साथ इस गाने को पंजाबी सिंगर गैरी संधू भी अपनी आवाज से सजा रहे हैं। तनिष्क बागची और गैरी संधू ने इस गाने को लिखा है और तनिष्क ने ही इसका संगीत तैयार किया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को करीब ढाई करोड़ लोग देख चुके हैं। नेहा कक्कड़ इससे पहले भी बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। नेहा अक्सर स्टेज शो भी करती रहती हैं।

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया यह वीडियो…

गौरतलब है कि बीते महीनों नेहा कक्कड़ अपने बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली से ब्रेकअप को लेकर सुर्खियों में थीं। नेहा ने इंस्टाग्राम पर खुद के डिप्रेशन में होने की बात कबूल की थी। फिलहाल नेहा बिल्कुल फिट हैं और हाल ही में उनके कई स्टेज शो इस बात की तस्दीक करते हैं। फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ की बात करें तो अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह की यह फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है। अकीव अली इस फिल्म के डायरेक्टर हैं और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

देखिए फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का गाना ‘हौली हौली’…

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: राहुल सिंह

उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।

rahul.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: , ,

Leave a Reply