नेहा महाजन और रिकी मार्टिन के गाने को मिला र्गैमी नोमिनेशन, भारत के लिए गर्व की बात!

भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है फ़िर भी वैश्विक स्तर पर हमारे देश को मान्यता कम ही मिली है । इसी असारता को नेहा महाजन (Neha Mahajan) अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरा कर रहीं हैं। हाल ही में उनके विश्व प्रसिद्ध गीतकार रिकी मार्टिन (Ricky Martin) के सहयोग से बनाए गए गीत 'मी संगरे' को विश्व चर्चित गैमी पुरुस्कार के लिए नोमिनेट किया गया है।

भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है फ़िर भी वैश्विक स्तर पर हमारे देश को मान्यता कम ही मिली है । इसी असारता को नेहा महाजन (Neha Mahajan) अपनी कला के बेहतरीन प्रदर्शन से पूरा कर रहीं हैं। हाल ही में उनके विश्व प्रसिद्ध गीतकार रिकी मार्टिन (Ricky Martin) के सहयोग से बनाए गए गीत ‘मी संगरे’ को विश्व चर्चित गैमी पुरुस्कार के लिए नोमिनेट किया गया है। रिकी मार्टिन के ऑफिस से फोन आना नेहा के लिए काफी आश्चर्यजनक था, इस बात का जिक्र उन्होंने अपने एक इन्टरव्यू में भी किया था।

इसके अलावा नेहा महाजन ने इसी हाल भारत को विदेशी घरों में पहचान दिलवाई है विश्व प्रसिद्ध कलाकार क्रिस हॅम्सवर्थ की फिल्म एक्सट्रेक्शन के जरिए। यह फिल्म भारत में गूगल की मोस्ट सर्च्ड फिल्म्स लिस्ट की टॉप टेन का हिस्सा भी है।

नेहा महाजन एक बहुत ही उम्दा अदाकारा होने के साथ एक बेहतरीन सितार प्लेयर भी हैं। म्युज़िक वर्ल्ड में उनका एक बड़ा नाम है और उनके फैंस इस बात का बेहत इंतज़ार कर रहे हैं कि आखिर इस साल ये ग्रैमी अवॉर्ड किसके हाथ लगेगा। इस अवॉर्ड से जुड़ी आने वाली हर खबर के लिए हिंदीरश देखते रहिये।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो

Shikha Sharma :शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!