Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर सजा ताज, टॉप 20 से नेहल चुडासमा हुईं बाहर

नेहल से भारत को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो टॉप 20 में भी अपनी जगह बनाने में असफल साबित हुईं। भारत की ओर से साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये ताज अपने नाम किया था। नेहल चुडासमा से लोगों को उम्मीद थी कि 2000 से पड़े इस सूखे को वो खत्म करें।

  |     |     |     |   Updated 
Miss Universe 2018: फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे के सिर सजा ताज, टॉप 20 से नेहल चुडासमा हुईं बाहर
मिस यूनिवर्स का खिताब फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे 93 प्रतियोगियों को पछाड़ कर हासिल हुआ।

मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2018 का खिताब फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे 93 प्रतियोगियों को पछाड़ कर हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने हिस्सा लिया था। नेहल से भारत को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो टॉप 20 में भी अपनी जगह बनाने में असफल साबित हुईं। भारत की ओर से साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये ताज अपने नाम किया था।

नेहल चुडासमा से लोगों को उम्मीद थी कि 2000  से पड़े इस सूखे को वो खत्म करें। लारा दत्ता ने 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लेकिन वो लोगों की इस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। नेहल चुडासमा की उम्र 22 साल है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनर-अप रही। टैमरिन ग्रीन एक मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं वेनेजुएला की पेशे से वकील शेफनी गुटेरेज दूसरी रनर अप रहीं। इसके साथ स्पेन की एंजेला पोंस ने पहली महिला ट्रांसजेंडर के तौर पर मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर इतिहास रच दिया।

प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ग्रे से जीवन में सीखे सबसे महत्वपूर्ण पाठ और वह इसे मिस यूनीवर्स बनने के बाद कैसे इस्तेमाल करेंगी इस बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने मनीला की झुग्गी-बस्तियों के लिए बहुत काम किया है और वहां जिंदगी बेहद गमगीन है। मैंने हमेशा खुद को उनकी खूबसूरती देखना सिखाया, बच्चों के चेहरों की खूबसूरती देखना सिखाया और मैं मिस यूनीवर्स के रूप में इस पहलू का इस्तेमाल करते हुए ऐसी परिरिस्थितियों को देखूंगी जहां मैं अपना योगदान दे सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘और मैं लोगों को आभारी होना भी सिखा पाई तो हमारे पास ऐसी अद्भुत दुनिया होगी जहां नकारात्मकता नहीं पनपेगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी।’

देखिए कैटरिओना ग्रे की उस पल की खूबसूरत तस्वीरें…

कौन हैं नेहल चुडासमा

नेहल चुडासमा का जन्म गुजरात में 22 अगस्त 1996 में हुआ था। वे मिस डीवा 2018 और का खिताब जीत चुकी हैं। फेमिना मिस गुजरात कॉन्टेस्ट में वे टॉप-3 फाइनलिस्ट बनी थीं।

देखिए कैटरिओना ग्रे का ये वीडियो…

देखिए आज की टॉप 5 खबरें…

देखिए नेहल चुडासमा की तस्वीरें…

View this post on Instagram

Years of Dreaming Big, Years of Immense Hardwork, years of surpassing Difficult times and today I am here. Trust me i still can't believe it and i don't want to, so that i can keep working hard always with staying grounded. This Big dream of mine has helped me realise the Strength of SELF BELIEF, it has empowered me. From Waking up at 4 am and walking in heels, going to jogg on streets midnight, Sleepless nights-visualising myself on this stage, adopting a healthy lifestyle inspite of being a big time foodie to helping others believe in unbelievable, i know I've come a long way. I look back always to remind myself where i have come from , all the struggles that i have faced. Today, i am where i wanted to be. To my country and my people- THANKYOU for believing in me and showing your endless support. Proudly wearing the sash that says INDIA representing 1.3 billion people has been a huge honour and responsibility. I hope to make you all proud because #ThisTimeForIndia ❤ JAI HIND!🇮🇳 . #nehalchudasama #missuniverseindia #missuniverse #confidentlybeautiful

A post shared by Nehal Chudasama (@nehalchudasama9) on

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: कविता सिंह

विवाह के लिए 36 गुण होते हैं, ऐसा फ़िल्मों में दिखाते हैं, पर लिखने के लिए 36 गुण भी कम हैं। पर लेखन के लिए थोड़े बहुत गुण तो है हीं। बाकी उम्र के साथ-साथ आ जायेंगे।

kavita.singh@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags: ,

Leave a Reply