मिस यूनिवर्स (Miss Universe) 2018 का खिताब फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे 93 प्रतियोगियों को पछाड़ कर हासिल हुआ। इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से नेहल चुडासमा (Nehal Chudasama) ने हिस्सा लिया था। नेहल से भारत को काफी उम्मीदें थी। लेकिन वो टॉप 20 में भी अपनी जगह बनाने में असफल साबित हुईं। भारत की ओर से साल 2000 में एक्ट्रेस लारा दत्ता ने ये ताज अपने नाम किया था।
नेहल चुडासमा से लोगों को उम्मीद थी कि 2000 से पड़े इस सूखे को वो खत्म करें। लारा दत्ता ने 2000 में ये खिताब अपने नाम किया था। लेकिन वो लोगों की इस उम्मीद पर खरी नहीं उतरी। नेहल चुडासमा की उम्र 22 साल है। इस प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की टैमरिन ग्रीन फर्स्ट रनर-अप रही। टैमरिन ग्रीन एक मेडिकल स्टूडेंट हैं। वहीं वेनेजुएला की पेशे से वकील शेफनी गुटेरेज दूसरी रनर अप रहीं। इसके साथ स्पेन की एंजेला पोंस ने पहली महिला ट्रांसजेंडर के तौर पर मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में भाग लेकर इतिहास रच दिया।
प्रतियोगिता के अंतिम दौर में ग्रे से जीवन में सीखे सबसे महत्वपूर्ण पाठ और वह इसे मिस यूनीवर्स बनने के बाद कैसे इस्तेमाल करेंगी इस बारे में पूछा गया था। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैंने मनीला की झुग्गी-बस्तियों के लिए बहुत काम किया है और वहां जिंदगी बेहद गमगीन है। मैंने हमेशा खुद को उनकी खूबसूरती देखना सिखाया, बच्चों के चेहरों की खूबसूरती देखना सिखाया और मैं मिस यूनीवर्स के रूप में इस पहलू का इस्तेमाल करते हुए ऐसी परिरिस्थितियों को देखूंगी जहां मैं अपना योगदान दे सकूं।’ उन्होंने कहा, ‘और मैं लोगों को आभारी होना भी सिखा पाई तो हमारे पास ऐसी अद्भुत दुनिया होगी जहां नकारात्मकता नहीं पनपेगी और बच्चों के चेहरे पर मुस्कुराहट होगी।’
देखिए कैटरिओना ग्रे की उस पल की खूबसूरत तस्वीरें…
I knew it!!! #Catrionagray #Missuniverse208 pic.twitter.com/yEIDHSFINU
— Greyson paudac (@GreysonPaudac) December 17, 2018
कौन हैं नेहल चुडासमा
नेहल चुडासमा का जन्म गुजरात में 22 अगस्त 1996 में हुआ था। वे मिस डीवा 2018 और का खिताब जीत चुकी हैं। फेमिना मिस गुजरात कॉन्टेस्ट में वे टॉप-3 फाइनलिस्ट बनी थीं।
देखिए कैटरिओना ग्रे का ये वीडियो…
Miss Universe 2018 is… PHILIPPINES! pic.twitter.com/r2BkN8JpXh
— Miss Universe (@MissUniverse) December 17, 2018
देखिए आज की टॉप 5 खबरें…
देखिए नेहल चुडासमा की तस्वीरें…