Newsmakers Of The Week: इस हफ्ते आयुष्मान खुराना, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान सहित छाए रहे ये सितारे

Newsmakers of The Week: आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ड्रीम गर्ल ने ओपनिंग कमाई के मामले में आयुष्मान की सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राधे फिल्म को लेकर सलमान खान (Salman Khan), तो द स्काई इज पिंक फिल्म के ट्रेलर की वजह से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इस हफ्ते सुर्खियों में रहीं।

सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, आयुष्मान खुराना सहित ये सितारे इस हफ्ते छाए रहे। (फोटो- इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की रंग-बिरंगी दुनिया में वैसे तो हर सितारा चमकता हुआ होता है, लेकिन इस फिल्मी दुनिया में कुछ सितारे ऐसे भी होते हैं जो अपनी फिल्मों, अपनी उपलब्धियों या फिर अपनी करामातों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। हिंदी रश डॉट कॉम ने इसी पर आधारित एक स्पेशल न्यूज सीरीज की शुरूआत की है, जिसे नाम दिया गया है, ‘न्यूजमेकर्स ऑफ द वीक’ (Newsmakers of The Week). इसमें हर हफ्ते आपको उन पांच बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताया जाएगा, जो किसी ना किसी वजह से खबरों के गलियारों में छाए रहे।

1- आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl Movie) 13 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले दिन 10.05 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ ओपनिंग बिजनेस के मामले में यह फिल्म आयुष्मान की नंबर 1 फिल्म बन गई है। उनकी फिल्म बधाई हो ने पहले दिन 7.35 करोड़ रुपये कमाए थे।

2- सलमान खान

सलमान खान (Salman Khan) वैसे तो इस समय दबंग 3 फिल्म (Dabangg 3 Movie) की शूटिंग कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म के बाद उनकी अगली फिल्म भी प्लान हो गई है। यह फिल्म कोरियाई हिट फिल्म की रीमेक होगी। फिल्म का नाम ‘राधे’ (Radhe Movie) होगा। प्रभुदेवा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। अतुल अग्निहोत्री फिल्म के निर्माता होंगे।

3- प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) द स्काई इज पिंक फिल्म (The Sky is Pink Movie) से काफी लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। इस हफ्ते फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने और ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में इसका प्रीमियर अटेंड करने को लेकर प्रियंका सुर्खियों में रहीं। 13 सितंबर को फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म दिखाई गई थी, जिसे दुनियाभर के सितारों और फिल्म समीक्षकों ने काफी सराहा।

4- रानू मंडल

सोशल मीडिया स्टार रानू मंडल (Ranu Mandal) बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। रानू ने हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy And Heer Movie) के लिए तीन गाने रिकॉर्ड कराए हैं। उनका पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ (Teri Meri Kahani Song) इस हफ्ते रिलीज हो चुका है। यह गाना दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

5- श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की बैक-टू-बैक दो फिल्में साहो (Saaho Movie) और छिछोरे (Chhichhore Movie) सुपरहिट हो चुकी हैं। श्रद्धा इस समय अपनी इन फिल्मों की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। श्रद्धा की काम के प्रति लगन को इसी बात से समझा जा सकता है कि बीते गुरुवार से उन्होंने अपनी फिल्म बागी 3 (Baaghi 3 Movie) की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे। श्रद्धा कपूर की अगली रिलीज होने वाली फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी (24 जनवरी, 2020) है। ‘बागी 3’ अगले साल 6 मार्च को रिलीज होगी।

वरुण धवन के बाद अब श्रद्धा कपूर शूटिंग के दौरान हुईं घायल, एक्ट्रेस ने बयां किया अपना दर्द

वीडियो में देखिए किस तरह कैमरे से नजरें बचाते हुए पार्टी से निकलीं श्रद्धा कपूर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।