भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ और कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार मुलाकात की। इन दोनों अभिनेताओं ने मुख्यमंत्री के 5 कालिदास मार्ग पर स्थित आवास पर भेंट कीं। इस दौरान निरहुआ ने सीएम योगी को आज़मगढ़ शहर के विकास के लिए मास्टर प्लान से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा।
दिनेश लाल यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि ‘आजमगढ़ के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें जल निकासी, सड़कों के चौड़ीकरण, पुरानी जेल की ज़मीन पर पार्क, मिनी शॉपिंग सेंटर, मल्टी लेवल पार्किंग जैसे मुद्दों से उन्हें अवगत कराया गया है।’
परमपूज्य मुख्यमंत्री महाराज @myogiadityanath जी से मिलकर आज़मगढ़ शहर के स्वर्णिम विकास के लिए मास्टर प्लान से संबंधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें जलनिकासी, सड़कों के चौड़ीकरण, पुरानी जेल की ज़मीन पर पार्क, मिनी शोपिंग सेंटर, मल्टी लेवल पार्किंग जैसे मुद्दों से अवगत कराया। pic.twitter.com/Ag8bl6XmwH
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) April 24, 2022
निरहुआ ने कहा कि देवारा और मेहनगर में आवागमन की परेशानी को दूर करने के लिए सीएम योगी को इन दोनों स्थानों के लिए पुलों की आवयश्कता के बारे में अवगत कराया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन पर सकारात्मक कार्यवाही के लिए निर्देशित भी किया।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी से आज उनके सरकारी आवास पर फिल्म अभिनेता श्री @rajpalofficial जी एवं भोजपुरी फिल्म अभिनेता श्री @nirahua1 जी ने शिष्टाचार भेंट की। pic.twitter.com/zhnfJ13zbY
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) April 24, 2022
वहीं बता दें कि लोकसभा उपचुनाव को लेकर बताया जा रहा है कि निरहुआ को बीजेपी ने आजमगढ़ से टिकट दिया है। यानी अब आजमगढ़ से एक्टर निरहुआ लोकसभा प्रत्याशी बन गए हैं। इसी बीच बीजेपी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और भोजपुरी स्टार निरहुआ ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी थी। मालूम हो, विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव को जीत मिलने के बाद उन्होंने आजमगढ़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था। तबसे यह सीट खाली है।
Aamir Khan ने शेयर किया सस्पेंस से भरा Video, 28 अप्रैल को उठाएंगे गहरे राज से पर्दा
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों एक लिए यहाँ क्लिक करें: