नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फिल्म ‘गुल मकई’ इस दिन होगी रिलीज़, पढ़े पूरी रिपोर्ट

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) की फिल्म 'गुल मकई' (Gul Makai) 31 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। 'गुल मकई' में ओम पूरी (Om Puri), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) फिल्म में नज़र आयेंगे।

  |     |     |     |   Published 
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की फिल्म ‘गुल मकई’ इस दिन होगी रिलीज़, पढ़े पूरी रिपोर्ट
मलाला यूसुफजई की तस्वीर (फोटो: इंस्टाग्राम)

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) की फिल्म ‘गुल मकई’ (Gul Makai) 31 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी। ‘गुल मकई’ में ओम पूरी (Om Puri), दिव्या दत्ता (Divya Dutta), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi), मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) और अतुल कुलकर्णी (Atul Kulkarni) फिल्म में नज़र आयेंगे।

इस फिल्म के निर्देशक अमजद खान और निर्माता संजय सिंगला हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मलाला का किरदार रिम शेक निभा रही हैं। वहीँ फिल्म शूटिंग कश्मीर और गुजरात के भुज में हुआ है। गुल मकई की शूटिंग 2016 में शुरू हुई थी।

गुल मकई मलाला के साहसी सफर और उनके संघर्ष को दिखाता हैं। इस फिल्म में स्वात घाटी से शुरू होकर सभी को मुफ्त में शिक्षा देने की राह पर उनके चैंपियन बनने तक की कहानी को बयान करता हैं।

ये भी पढ़े: दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर बोले अमिताभ- यहां तक भारत की जनता के कारण पहुंचा हूं

जनवरी में, लंदन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम में यह फिल्म दिखाई गई थी, जिसमें देश-विदेश के 450 गणमान्य हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इनमें पाकिस्तान व भारत के उच्च आयोग के प्रतिनिधि, ब्रिटिश कार्यकर्ता एवं संयुक्त राष्ट्र व आईआईएमएसएएम (कुपोषण के खिलाफ माइक्रो-आल्गी स्पिरुलिना के इस्तेमाल के लिए एक अंतरसरकारी संस्था) के सदस्य भी शामिल थे।

आपको बता दें, मलाला को उनके कार्यों के लिए वर्ष 2014 का नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया।

शिमला मिर्ची ट्रेलर रिव्यु, देखें वीडियो 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Mamta Hatle



    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , , ,

    Leave a Reply