नोरा फतेही (Nora Fatehi) बॉलीवुड इंडस्ट्री फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. वह अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वही अब नोरा फतेही (Nora Fatehi) एक बार फिर 200 करोड़ वसूली मामले में घिर गई हैं. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गाया था।
नोरा फतेही से की पूछताछ
दरअसल, शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही (Nora Fatehi) को पूछताछ के लिए बुलाया गाया. नोरा से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और 50 से ज्यादा सवाल पूछे। ईओडब्ल्यू के पुलिस अधिकारियों ने बताया नोरा (Nora Fatehi) दोपहर करीब 12 बजे ईओडब्ल्यू के कार्यालय पहुंची। शुक्रवार शाम सात बजे तक उनसे पूछताछ की गई। संयुक्त पुलिस आयुक्त छाया शर्मा के नेतृत्व में छह से ज्यादा पुलिस अधिकारियों की टीम ने अभिनेत्री से 50 से ज्यादा सवाल पूछे. यह भी पढ़ें: Happy Birthday Shakti Kapoor: शक्ति कपूर की ये 6 फिल्में याद दिला देगी कॉमेडी का असली मतलब
नोरा ने कबूली मुलाकात की बात
एक रिपोर्ट के अनुसार नोरा (Nora Fatehi) ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात की बात कबूल की और बताया कि सुकेश ने उन्हें सिर्फ एक कार गिफ्ट की थी। इसके अलावा उन्होंने उन्से कुछ नहीं लिया। सुकेश ने उन्हें एक कार्यक्रम में जाने के लिए महंगी कार दी थी। वही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले में नोरा फतेही की ज्यादा भूमिका सामने नहीं आ रही है। इस मामले में वह गवाह बन गई है. यह भी पढ़ें: लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद खुल गईं आमिर खान की आंखें, आखिरकार कह दिया- मैं क्षमा चाहता हूं
नोरा फतेही, जैकलीन फर्नांडीज और लीना को दिए महंगे तोफे
बता दें 200 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही (Nora Fatehi), जैकलीन फर्नांडीज और लीना मारिया पाल पर करोड़ रुपयए खर्च किए है. इस मामले में दिल्ली पुलिस की ईओडब्ल्यू ने सबसे पहले मामला दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉड्रिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जैकलीन और नोरा समेत अन्य सभी से पूछताछ के बाद आरोपपत्र दायर किया। वही दिल्ली पुलिस लीना को आरोपी बना चुकी है और अब वह नोरा फतेही व जैकलीन से पूछताछ कर सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: