नोरा फतेही का आग के गोले के साथ डांस करने का वीडियो वायरल, दिलबर गर्ल ने ऐसे की साकी साकी सॉन्ग की तैयारी

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह फायर हूप्स के साथ डांस कर रही हैं। इस वीडियो के जरिए उन्होंने साकी साकी सॉन्ग को शूट करने से पहले की तैयारी के बारे में बताया है।

आग के गोले के साथ डांस करती हुईं नोरा फतेही। (फोटोः इंस्टाग्राम)

बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सॉन्ग ओ साकी साकी इन दिनों लोगों की जुबां पर चढ़ा हुआ है। इस सॉन्ग में उनके डांस को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस सॉन्ग में नोराह फतेही ने अपने हुस्न और बेहतरीन डांस का तड़का लगाया है। ये सॉन्ग जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म बाटला हाउस (Batla House) का है। फिल्म जॉन अब्राहम है और एक आइटम नंबर है। वह इस आइटम नंबर में काफी स्टनिंग लग रही हैं।

नोरा फतेही (Nora Fatehi Viral Video) ने इस सॉन्ग में फायर हूप्स (आग के गोले) के साथ डांस कर रही हैं और फिल्म की शूटिंग से पहले नोरा फतेही ने इसकी कड़ी ट्रेनिंग ली। उन्होंने कई दिनों तक फायर हूप्स के साथ डांस और प्रैक्टिस किया। नोरा फतेही ने हाल ही में एक बिहाइंड सीन वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दोनों हाथों से फायर हूप्स के साथ डांस करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो को एक स्टुडियो के पीछे शूट किया गया है जिससे कोई दुर्घटना ना हो। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखिए नोरा फतेही का वायरल वीडियो- 

नोरा फतेही (Nora Fatehi Dance Video) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यह साकी-साकी (Saki Saki Song) की शूटिंग से एक दिन पहले का वीडियो है। मेरे पास फायर डांसिंग सीखने के लिए बस दो दिन थे। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहली बार इस डांस को करने का डर मेरे चेहरे पर साफ झलक रहा है। मेरी धड़कनें काफी तेज थीं और मैं पसीने से भीगी हुई थी। लेकिन मैंने बहुत कम वक्त में ये तकनीक सीख ली क्योंकि मैंने अपने डर के आगे अपने दृढ़ निश्चय को रखा। अब मैंने ये स्किल सीख लिया है और मुझे इसके लिए बहुत गर्व है।’

अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम संग काम कर चुकी ये एक्ट्रेस शादी से पहले ही बनने जा रही है मां

यहां देखिए नोरा फतेही का साकी-साकी डांस…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।