आज कल रैप का चलन बढ़ता ही जा रहा हैं. पहले म्यूजिक एल्बम में और अब फिल्मों में भी ऑडियंस इसे खूब पसंद करती हैं. फैंस भले ही बादशाह (Badshah), रफ्तार (Raftaar), हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) जैसे रैपर्स को बेहद पसंद करते हैं. लेकिन इनसे बड़ा और देश का पहला रैपर कोई और है. जिसका नाम अशोक कुमार (Ashok Kumar), हालांकि अब वो इस दुनिया में नहीं है, लेकिन लोगों के दिलों में और भारतीय सिनेमा में हमेशा अमर रहेंगे. वहीं रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अशोक कुमार (Ashok Kumar) को याद किया और उनका एक पुराना और अनदेखा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
रवीना टंडन ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अशोक कुमार (Ashok Kumar) को याद करते हुए उनका एक पुराना और अनदेखा वीडियो फैंस के साथ शेयर किया हैं. इस वीडियो मे अशोक कुमार (Ashok Kumar) एक इवेंट में ‘रेलगाड़ी छुक छुक छुक’ रैप गाते हुए दिख रहे हैं. हालांकि इस रैप में वह उस दौर की व्यवस्था और रुपए के गिरते भाव के बारे में भी बता रहे है. उनके बगल में म्यूजिशियन खड़े हैं. 2 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में दादा मुनि को एक ही सांस में गाते हुए देखा जा सकता है. बता दें कि अशोक कुमार (Ashok Kumar) को लोग प्यार से दादा मुनि कहते हैं. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, मां जीनत खान को आया हार्ट अटैक!
अशोक कुमार ने किया रैप
अशोक कुमार (Ashok Kumar) जिस अंदाज में गा रहे हैं, वह उस दौर का रैप हैं. इस वीडियो को सुनकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) बचपन की यादें ताजा हो गईं. उन्होंने इसे पहला रैप ट्रैक और अशोक कुमार को पहला रैपर बताया हैं. रवीना वीडियो ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “सच में इसने मुझे बचपन के दिन याद दिला दिए. पहले रैपर और पहला रैप ट्रैक.” रवीना टंडन (Raveena Tandon) द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है. इसे अबतक 87 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. फैंस कमेंट कर दिवंगत अशोक कुमार को याद कर रहे हैं और इस वीडियो को शेयर करने के लिए रवीना का आभार जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ओह माय गॉड मैम बहुत ही खूबसूरत, बेहतरीन और मजेदार वीडियो पोस्ट किया आपने. मेरे दिल को छू गया. यह भी पढ़ें: BJP नेता के बाद अब पंजाबी हिस्टोरिकल ने ‘राम सेतु’ को लेकर जताई नाराजगी, मुश्किलों में आई फिल्म की पूरी टीम
अशोक कुमार दिग्गज एक्टर के साथ बेहतरीन सिंगर
बता दें, अशोक कुमार (Ashok Kumar) दिग्गज एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी थे. उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए है. उनका गाया हुआ आज ‘रेलगाड़ी छुक छुक छुक’ आज भी लाखों लोग गुनगुनाते हैं. साल 1968 में आई फिल्म ‘आशीर्वाद’ में बच्चों और अशोक कुमार (Ashok Kumar) पर फिल्माया यह गाना आजकल के बच्चे भी देखना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: