अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ (Gulabo Sitabo) और विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)’ अब थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी। ये दोनों बड़ी बजट फिल्म आपके मोबाइल फोन और टीवी तक अमेजन प्राइम के जरिये डायरेक्ट पहुंचेगी।
विद्या बालन (Vidya Balan) ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा- ये ऐलान करते हुए खुश हूं कि ‘शकुंतला देवी’ जल्द प्राइम वीडियो पर आप अपने परिवार के साथ देख सकेंगे। रोमांचित हूं कि हम ऐसे अकल्पनीय समय में आपका मनोरंजन कर पा रहे हैं।
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए आइनॉक्स ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “सिनेमाघरों में रिलीज किये बगैर ही एक प्रोडक्शन हाउस द्बारा एक फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किये जाने के ऐलान से हम बेहद हताश और निराश हैं। दुनिया भर में कंटेट को लेकर तय नियमों से हटकर प्रोडक्शन द्वारा किया गया यह फैसला बेहद चिंताजनक और घबराहट पैदा करनेवाला है।”
आपको बता दें, अमेजन प्राइम वीडियो ने वर्ल्ड प्रीमियर का ऐलान कर दिया है। शूजित सिरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ 12 जून को रिलीज़ होगी। वहीँ शकुंतला देवी का रिलीज़ डेट अभी तय होना बाकी है।
फिल्म के बारे में बताये तो शकुंतला देवी, मैथमेटिक्स जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक है। विद्या वालन की ये फिल्म 8 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के वजह से फिल्म की रिलीज़ अटक गई। इस फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन ने किया है।
यहाँ देखे हिंदी रश का ताजा वीडियो: