निर्देशक ओम राउत की मेहनत अब रंग लाती हुई नज़र रही है, उनकी एक्शन फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर‘ ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बड़ी जीत हासिल की है.ओम राउत की 2020 में रिलीज हुई ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ मराठा योद्धा तानाजी मालुसरेहास के जीवन पर आधारित है और इस फिल्म से निर्देशक ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बड़ी जीत हासिल की है। इस फिल्म ने तीन पुरस्कार अपने नाम किए हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय मनोरंजन फिल्म प्रदान करना और सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन के पुरुस्कार शामिल हैं.
ओम राउत हुए भावुक
फिल्म को मिली इस जीत पर बात करते हुए डायरेक्ट ओम राउत ने कहा,”तान्हाजी-द अनसंग वॉरियर मेरा लेबर ऑफ लव है। इस फिल्म को अजय देवगन सर का फुल सपोर्ट मिला, जो न केवल फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए राजी हुए बल्कि उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया. मुझे खुशी है कि फिल्म ने 68वें नेशनल अवॉर्ड्स में संपूर्ण एंटरटेनमेंट के लिए बेस्ट फिल्म अवॉर्ड जीता है.
ओम ने की अजय देवगन की तारीफ
मैं अजय सर को फिल्म में बेस्ट एक्टर के रूप में उनकी जीत के लिए भी बधाई देता हूं. वह सही मायनों में एक तान्हाजी थे. यह सैफ सर को स्पेशल मेंशन दिए बिना अधूरा होगा, जिनका सपोर्ट इस फिल्म के लिए बेहद अहम रहा है. मैं नचिकेत बर्वे और महेश शेरला को भी बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने इसके लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. एक फिल्म किसी एक आदमी के बस की बात नही है, इसके पीछे पूरी टीम की कोशिश होती है, कास्ट और क्रू किसी भी प्रोजेक्ट का एक मजबूत स्तंभ होते हैं. यह अवॉर्ड तान्हाजी के लिए काम करने वाले हर व्यक्ति के लिए है- वे सभी मेरे अनसंग हीरो हैं.
मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म को कमर्शियल सक्सेस और सच्ची सराहना मिली, अवॉर्ड्स और रिवॉर्ड्स वास्तव में खुशी देने वाले होते हैं.”
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।