नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है. नोरा ने अपने करियर को इस मुकाम पर लाने के लिए ख़ूब मेहनत की है और आज के समय में वह बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि एक वक़्त ऐसा भी था जब नोरा वेटर का काम किया करती थीं.
करियर के शुरुआती दिनों के बारें में बताया
दरअसल. नोरा फतेही ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारें में बात की और बताया की वह पहले वेटर का काम किया करती थीं. जब वह सिर्फ़ महज़ 16 की ही थीं और कनाडा में रहा करती थीं. नोरा ने आगे बताया कि वेट्रेस का काम आसान नहीं होता बल्कि इसके लिए ज़बरदस्त मेमोरी के साथ ही चुस्ती-फुर्ती और बेहद अच्छी कम्यूनिकेशन स्किल्स भी चाहिए होती हैं.
नोरा ने अपने फिगर को लेकर कहा
वहीं इस इंटरव्यू में नोरा से उनके ज़बरदस्त फिगर को लेकर भी सवाल पूछा गया कि वे ख़ुद को इतना फिट और फाइन कैसे रखती हैं. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें दुबला होना पसंद नहीं है. नोरा के अनुसार. वे जिस कल्चर से आती हैं वहां स्किनी (दुबला) होना सही नहीं माना जाता. नोरा ने कहा ‘मुझे वज़न बढ़ाना और कर्वी बॉडी रखना पसंद है. मैं हैवी ब्रेकफास्ट और लंच लेना पसंद करती हूं’ . नोरा ने इस पर आगे बताते हुए कहा कि उनके यहां फीमेल बॉडी में थिकनेस और कर्वीनेस को पसंद किया जाता है
नोरा फतेही वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की करें तो नोरा साल 2021 में रिलीज हुई फ़िल्मों ‘भुज’ और ‘सत्यमेव जयते 2’ में नज़र आई थीं. बात करें यदि अपकमिंग फ़िल्मों की तो नोरा फ़िल्म ‘थैंक गॉड’ में नज़र आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें: Sunny Leone: 10 साल बाद पास्ट को लेकर छलका सनी लियोनी का दर्द कहा -कुछ लोग आज भी मेरे साथ…!
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: