विक्रम गोखले के निधन की खबर पर अब बेटी ने दिया बयान, कहा- ‘आप सब लोग इस तरह से किसी की….’

एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में विक्रम (Vikram Gokhale) की बेटी ने लोगों से अपील की है कि वो एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

विक्रम गोखले की सेहत नाजुक!

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने दिग्गज एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) का पिछले 15 दिनों से तबियत नाजुक बनी हुई है. विक्रम गोखले का पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि अभी तक एक्टर कि सेहत में कोई सुधार नहीं दिख रहा है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इसी बीच एक्टर (Vikram Gokhale) की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही हैं. ऐसे में विक्रम की बेटी ने लोगों से अपील की है कि वो एक्टर के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं.

बेटी ने कहा:

आपको बता दें, एक्टर विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) की हालत नाजुक है. बीते कुछ दिन पहले उनका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. एक्टर की बेटी ने बताया कि, विक्रम गोखले की हालत नाजुक है. वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. उन्होंने लोगों से अपने पिता और एक्टर विक्रम गोखले की सलामती के लिए दुआएं करने के लिए भी कहा. वहीं इस बीच एक्टर (Vikram Gokhale) के निधन की खबर से उनके चाहने वाले और इंडस्ट्री के कई सेलेब्स काफी निराश नजर आए. फिलहाल सभी एक्टर की सलामती और सेहतमंद होने की दुआ मांग रहे है. यह भी पढ़ें: सलमान खान के इस को-स्टार की हालत है गंभीर, 15 दिनों से अस्पताल में है भर्ती

विक्रम गोखले

इन फिल्मों में आये नजर:

बता दें, विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) मराठी नाट्य कलाकार और फिल्म अभिनेता चंद्रकांत गोखले के पुत्र हैं. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्देशक के तौर में भी काम किया है. साल 2010 में उन्होंने मराठी फिल्म ‘आघाट’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. एक्टर को कई सम्मान से सम्मानित भी किया जा चूका हैं. थिएटर में उनके अभिनय के लिए, उन्हें 2011 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला. उनकी मराठी फिल्म ‘अनुमति’ के लिए उन्हें साल 2013 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. विक्रम गोखले (Vikram Gokhale) ने भारतीय फिल्म जगत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. एक्टर ने ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘भूल भुलैया’, ‘दे दना दन’, ‘बैंग बैंग’, ‘हिचकी’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

यह भी पढ़ें: वरुण धवन की सबसे खराब आदत का कृति सेनन ने किया खुलासा, खुद एक्ट्रेस को भी आता है बहुत गुस्सा!

बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:

 

Shikha Trivedi :हम उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से हैं. मौजूदा समय में करीब पांच साल से पत्रकारिता जगत में खुद के काम को बेहतर बनाने की कोशिश जारी है. वर्तमान में मनोरंजन जगत से नवीनतम समाचारों और रुझानों को कवर करने के लिए काम कर रहे हैं, साथ ही खुद के काम और बॉलीवुड की दुनिया से काफी लगाव सा है. हमारी संस्था हिंदीरश ने हमारे काम की सराहना की है, इसलिए हम और बेहतर करने की लगन में हैं. फिलहाल उत्तर प्रदेश के होने के कारण थोड़ा बहुत राजनितिक जगत से भी लगाव है.