अपनी परोपकारी और देशभक्ति छवि के लिए जाना-जाने वाले एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के बारे में एक बात तो पूरी तरह से सच है की वो हमेशा देश के प्रति अपना प्यार और जज़्बे को दिखाने से कभी पीछे नहीं रहते। जी हां हाल ही में कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) पर देश के जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए अक्षय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीर जवानों को एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सेना के जवान अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का गाना ‘तेरी मिट्टी’ गए रहें हैं।
अक्षय कुमार द्वारा शेयर वीडियो…
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इस दिल को छू लेने वाले वीडियो ने आज मेरा दिन बना दिया। जब आपके द्वारा की गई एक छोटी सी श्रद्धांजलि भी लोगों तक पहुंचती है। तो इसका मतलब है … इससे ज्यादा आप इनसे और क्या मांग सकते हैं? मेरी तरफ से हमारे #BharatKVeer को एक लाख सलाम।
वीडियो में आप देख सकते हैं की एक साथ तीन सैनिक अक्षय कुमार की फिल्म केसरी को देश की स्थ्तिी से जोड़कर असली गाने के लिरिक्स में थोड़ा बदलाव करते हुए अपने बोल दिए हैं। गाने को गाते समय जवान बोल रहे हैं ‘देश मेरे तू जीता रह, तूने शेर के बच्चे पाले हैं। इक लाल हुआ बलिदान तो क्या, सौ लाल तेरे रखवाले हैं।
ऐसे में बॉलीवुड के सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने ने भी देश के जवानों को याद करते हुए इस खास मौके पर उनको नमन किया है। यहां देखिए ऐसे ही कुछ ट्वीट्स…
Remembering the triumph of bravehearts who fought for the nation. Jai Hind!#KargilVijayDiwas pic.twitter.com/T57VapLEaF
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) July 26, 2019
#कारगिलविजयदिवस पर मैं सुरक्षा बलों को, उनके साहस को और उनके बलिदानो को सर झुका के नमन करता हूँ। हम सुरक्षित महसूस करें इसके लिए इनका हमारे जीवन में क्या योगदान है, हम इसका अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते। मैं उन माता पिता को भी नमन करता हूँ जो अपने बच्चों को सीमा पे भेजते है।जय हिंद।🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) July 26, 2019
Our jawans are the pride of the nation and we need to let them know that, I am doing my bit to be a part of this celebration!
So why don’t you send in your love and your messages, I will make sure it reaches them. #ChefSKforKargil #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/SKXtr9IWNZ
— Sanjeev Kapoor (@SanjeevKapoor) July 25, 2019
T 3238 –
https://t.co/cZhbDoipYe) https://t.co/cZhbDoipYe @YouTube
to the brave shaheed of our Army ..
I had the honour to give my voice for this creative film .. but if ever am asked to give my blood for the nation, I will … JAI HIND 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 26, 2019
आपको बता दें की कारगिल विजय दिवस, सफल ऑपरेशन विजय के नाम से मनाया जाता है। आज से ठीक 20 साल पहले साल 1999 की 26 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए करगिल युद्ध को भारत ने जीत लिया था। वहीं इस लड़ाई में भारतीय सेना के करीब 527 जवान शहीद हुए थे तो वहीं घायल जवानों की संख्या 1363 तक पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें: ये क्या! रोहित शर्मा ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा को किया अनफॉलो, एक्ट्रेस ने सीक्रेट मैसेज से दिया जवाब
यहां देखिए अक्षय कुमार ने पुलवामा आंतकी हमले पर क्या कहा…