One Day Movie: अनुपम खेर और ईशा गुप्ता की फिल्म की रिलीज डेट बदली, ये है नई तारीख

अनुपम खेर (Anupam Kher) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की फिल्म 'वनडे' (One Day Movie) पहले 14 जून को रिलीज होने वाली थी। अब यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।

'वनडे' फिल्म अब 5 जुलाई को रिलीज होगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)

अनुपम खेर (Anupam Kher) और ईशा गुप्ता (Esha Gupta) की फिल्म ‘वनडे’ (One Day Movie) एक बार फिर अपनी रिलीज डेट को लेकर सुर्खियों में है। पहले यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने वाली थी। जिसके बाद मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ाने का फैसला किया। अब यह फिल्म 5 जुलाई को रिलीज होगी।

अनुपम खेर और ईशा गुप्ता अपनी फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी दोनों कलाकार ‘वनडे’ फिल्म का प्रमोशन करने के लिए पहुंचे थे। इस फिल्म में उनके अलावा जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, जाकिर हुसैन, राजेश शर्मा और मुरली शर्मा अहम किरदारों में नजर आएंगे। अशोक नंदा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। स्वाति सिंह और केतन पटेल फिल्म के निर्माता हैं।

फिल्म के बारे में बात करें तो इसमें अनुपम खेर जज के किरदार में दिखेंगे। फिल्म में ईशा गुप्ता, कुमुद मिश्रा और राजेश शर्मा पुलिस अफसर के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म अनजान शख्स द्वारा एक के बाद एक हो रही हत्याओं पर आधारित है। फिल्म की कहानी से पर्दा हटाते हुए अनुपम खेर ने ट्वीट किया था, ‘एक जज को उसके रिटायरमेंट वाले दिन पता चलता है कि कुछ मामलों में उन्होंने गलत फैसला सुनाया था। क्या वो कानून अपने हाथों में लेंगे।’

गौरतलब है कि बीते दिनों अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘होटल मुंबई’ को लेकर भी खासा सुर्खियों में रहे। यह फिल्म मुंबई में हुए आतंकी हमले (26/11 मुंबई अटैक) पर आधारित है। इस फिल्म में ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ फेम एक्टर देव पटेल भी लीड रोल में नजर आए। पिछले साल सितंबर में हुए ‘टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में इस फिल्म का प्रीमियर रखा गया था। फेस्टिवल में फिल्म को काफी सराहा गया था।

किरण खेर के लिए वोट मांग रहे थे अनुपम खेर, दुकानदार के सवाल पर बगैर जवाब दिए दुकान से निकले

देखिए ‘वन डे’ फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।