ऑस्कर अकादमी में शामिल होंगे भारतीय कलाकार-फिल्ममेकर, अनुपम खेर, जोया अख्तर और अनुराग कश्यप को मिला न्योता

ऑस्कर अकादमी (Oscar Academy) में 59 देशों के 842 आर्टिस्ट और प्रोफेशनल को शामिल किया जाएगा। अनुपम खेर (Anupam Kher), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), रितेश बत्रा (Ritesh Batra) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) इसका हिस्सा बनेंगे।

ऑस्कर अकादमी में 59 देशों के 842 आर्टिस्ट और प्रोफेशनल को शामिल किया जाएगा। (फोटो- ट्विटर)

द अकैडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (ऑस्कर अकादमी) ने 59 देशों के 842 आर्टिस्ट और प्रोफेशनल को बतौर सदस्य अकादमी (Oscar Academy) में शामिल होने का न्योता भेजा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ कलाकारों और फिल्ममेकर्स को भी यह न्योता भेजा गया है, इनमें अनुपम खेर (Anupam Kher), जोया अख्तर (Zoya Akhtar), रितेश बत्रा (Ritesh Batra) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के नाम हैं।

ऑस्कर अकादमी का हिस्सा बनाए जाने को 59 देशों में फिल्म जगत से जुड़े 842 लोगों के नामों की सोमवार को घोषणा की गई। जोया अख्तर को डायरेक्टर की कैटेगरी में आमंत्रित किया गया है। अकादमी की ओर से अनुपम खेर को बतौर एक्टर, अनुराग कश्यप को शॉर्ट फिल्म एंड फीचर एनिमेशन और रितेश बत्रा को बतौर लेखक यह न्योता भेजा गया है।

ऑस्कर अकादमी की ओर से यह ट्वीट किया गया है…

इतना ही नहीं, अकादमी की ओर से शेरी भारदा और श्रीनिवास मोहन को भी आमंत्रित किया गया है। शेरी ने रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी और वरुण धवन-अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा में विजुअल इफेक्ट्स दिए थे। श्रीनिवास रजनीकांत-अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 और प्रभास स्टारर फिल्म बाहुबली के लिए काम कर चुके हैं।

नए कलाकार जिन्हें ऑस्कर अकादमी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है, उनमें 21 ऑस्कर विनर्स के भी नाम हैं। लेडी गागा, क्रिस्टोफर मिलर, फिल लॉर्ड और जिम्मी चिन ऑस्कर विजेता हैं। बताते चलें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि किसी भारतीय को अकादमी में शामिल होने का न्योता मिला हो, इससे पहले शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, आदित्य चोपड़ा, तब्बू और अनिल कपूर को भी इसका हिस्सा बनने का न्योता मिल चुका है।

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने में एक वोट से नाकाम रही थी ये बॉलीवुड फिल्म

ऑस्कर लाने की तैयारी में हिना खान, देखिए यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।