हॉलीवुड ने अपने प्रसिद्ध स्क्रीप्ट राइटर को खो दिया है। ऑस्कर विजेता विलियम गोल्डमैन (William Goldman) ने 87 की उम्र में अंतिम सांस ली है। विलियम गोल्डमैन कैंसर और निमोनिया की बीमारी से ग्रस्त थे। इसी बीच उन्होंने शुक्रवार को न्यूयॉर्क में अंतिम सांस ली। विलियम गोल्डमैन की बेटी जेनी ने इनके निधन की खबर मीडिया को दी। खबर आते ही हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक शोक में डूब गया। देश-विदेश के कलाकारों ने महान लेखक को श्रद्धांजलि दी है। 1970 के दशक में इनके स्क्रीनप्ले राइटिंग के कारण दो ऑस्कर मिला था। इसके बाद विलियम गोल्डमैन ने 1970 के दशक में अमेरिकन फिल्म जगत में क्रांति ला दी थी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस की जानकारी के मुताबिक, ऑस्कर विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन नहीं रहें। ‘बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड’ और ‘ऑल द प्रेसिडेंट्स मे ‘ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले ऑस्कर-विजेता पटकथा लेखक विलियम गोल्डमैन ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वह उपन्यासकार भी थे और उन्होंने मैराथन मैन (1976) मैजिक (1978) और सर्वाधिक पसंद की गई द प्रिंसेस ब्राइड (1987) की पटकथा लिखी थी।
इनके निधन के कारण परिवार सदमे में हैं। इनको श्रद्धांजलि देने के लिए हॉलीवुड के एक्टर गए। इनके गम में सभी की आंखे नम देखी गईं। वैसे इन्होंने अमेरिकन फिल्म को मुकाम पर पहुंचाने का काम किया। इनके कामों को लेकर पूरा हॉलीवुड याद कर रहा है। इनकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल नहीं कटी थी। शादी के कुछ साल बाद ही तलाक दे दिया था।
Losing Bill Goldman made me cry. My favorite book of all time is The Princess Bride. I was honored he allowed me to make it into a movie. I visited with him last Saturday. He was very weak but his mind still had the Goldman edge. I told him I loved him. He smiled & said fuck you.
— Rob Reiner (@robreiner) November 16, 2018
जानिए इनकी खास बातें
-विलियम गोल्डमैन का जन्म जेविस फैमिली में 1931 को जन्म लिए थे।
-1957 में इनका पहला उपन्यास ‘द टैंपल ऑफ गॉड’ प्रकाशित हुआ था।
-1960 तक अमेरिकन फिल्मी दुनिया में आ गए थे।
-1970 और 1977 में दो ऑस्कर मिला।
-कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 1956 में इन्होंने उच्च शिक्षा (MA) हासिल की थी।
-1961 में इलेन जोनस से शादी किए फिर 1991 में तलाक हो गया।
-इनकी दो बेटियां हैं।
हॉलीवुड यूं दिया श्रद्धांजलि
The easiest thing to do on earth is not write.
WILLIAM GOLDMAN#screenwriting #writing#RIP pic.twitter.com/Cho0LXVRTe— Jon Winokur (@AdviceToWriters) November 16, 2018
RIP William Goldman. Your teaching and wisdom have been invaluable — so thank you from all the writers/filmmakers in the world. https://t.co/u6hyFqzHIv
— James Wan (@creepypuppet) November 16, 2018
RIP to legendary screenwriter and novelist William Goldman.
Thank you for bringing us classics such as The Princess Bride, Butch Cassidy and the Sundance Kid, and All the President’s Men. pic.twitter.com/Mn898W6SiL
— Rotten Tomatoes (@RottenTomatoes) November 16, 2018
RIP William Goldman . He wrote my fav movie of all time. The Princess Bride 🙁 pic.twitter.com/KQ83VMRIST
— ALISON WONDERLAND (@awonderland) November 16, 2018
Quote of the Day: "Directors – even though we all know from the media's portrayal of them that they are men and women of wisdom and artistic vision, masters of the subtle use of symbolism – are more often than not a bunch of insecure assholes. "
–William Goldman 1931-2018 pic.twitter.com/pXOGxUrmKV
— Joe Dante (@joe_dante) November 17, 2018
देखिए वीडियो…