एकेडमी अवार्ड्स (Oscar Awards) ने इस बार कुल 397 नये लोगों को सदस्यता के लिए इनवाइट किया है। इस लिस्ट में भारतीय सिनेमा के सितारों के भी नाम शामिल हैं। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक काजोल और तमिल सुपरस्टार सूर्या के साथ जानी-मानी लेखक-निर्देशक रीमा कागती को ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स एंड साइंसेज की सदस्यता ऑफर की गई है।
ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ने बताया कि साल 2022 में सदस्यता के लिए 44 फीसदी महिलाएं शामिल की जाएंगी। जिसमें से 50 फीसदी अमेरिका से बाहर की होंगी, जबकि 37 फीसदी ऐसे समुदायों से होंगी, जिन्हें कम प्रतिनिधित्व मिलता है।
It's time to announce our new members! Meet the Class of 2022. https://t.co/BIpkeYpGPV
— The Academy (@TheAcademy) June 28, 2022
ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ने बताया कि अगर आमंत्रित सेलेब्रिटी सदस्यता ग्रहण कर लेते हैं तो उन्हें 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स में वोटिंग करने का मौका मिलेगा। एकेडमी ने कुल 397 नये लोगों को सदस्यता के लिए इनवाइट किया है। एकेडमी द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि उनकी लिस्ट में वो कलाकार और सेलेब शामिल हैं, जिन्होंने थिएट्रिकल मोशनल पिक्चर में योगदान किया है।
संस्था में सदस्यता का चुनाव करते समय सदस्य की प्रोफेशनल योग्यताएं, प्रतिनिधित्व के लिए उनका कमिटमेंट और समर्पण देखा जाता है। कुल 53 देशों के लोगों को सदस्यता का निमंत्रण भेजा गया है। काजोल माई नेम इज खान और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों के लिए इंटरनेशनल स्तर पर पहचानी जाती हैं, जबकि तमिल अभिनेता सूर्या जय भीम और सूराराय पोट्टरू जैसी फिल्मों से इंटरनेशनल सिनेमा की नजरों में आये। इस बार इस लिस्ट में भारत की तरफ से इन दोनों सितारों के साथ लेखक-निर्देशक रीमा कागती का नाम शामिल है।
आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के बाद बदली इंस्टा पर DP, जाने आखिर क्या है तस्वीर के पीछे की कहानी?
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: