Oscar देने वाला था इस कुत्ते को अवॉर्ड, जानिये ऑस्कर से जुड़ी ये दिलचस्प बात

ऑस्कर (Oscar) अवॉर्ड की दिलचस्प बात ये भी है कि एक समय ऐसा था कि ये अवॉर्ड एक बार एक कुत्ते को भी मिलने वाला था! जानिये कौन था ये सुपर डॉग!

  |     |     |     |   Published 
Oscar देने वाला था इस कुत्ते को अवॉर्ड, जानिये ऑस्कर से जुड़ी ये दिलचस्प बात

ऑस्कर अवॉर्ड्स (Oscar) की धूम हर जगह फैली हुई हैं और इस बड़े अवॉर्ड्स से जुड़ी कई ख़बरें सामने आ रही हैं। ऐसी ही एक दिलचस्प खबर यह भी है कि एक समय था जब ये अवॉर्ड एक कुत्ते को मिलने वाला था। ये कुत्ता था 1920s की फिल्मों का हीरो और सबसे पॉपुलर अभिनेता रिन टिन टिन था। रिंटी उर्फ रिन टिन टिन हॉलीवुड के अभी तक के सबसे पॉपुलर एनिमल स्टार्स में से एक था। वो इतना फेमस था कि लेखिका सूजन ओर्लन ने उनके जीवन पर एक बायोग्राफी तक लिखी है।

इसी बायोग्राफी में सूजन ने बताया है कि कैसे पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स में रिन-टिन-टिन को फिल्मों में उनके काम के लिए ऑस्कर मिल ही गया था। सूजन की किताब Rin Tin Tin: The Life and the Legend के अनुसार, 1929 में हुए पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह में रिन टिन टिन को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में सबसे ज्यादा वोट मिले थे। हालांकि बाद में अकेडमी ने इस बारे में सोचा और जर्मन शेफर्ड डॉग रिन टिन टिन के बजाए जर्मन एक्टर एमिल जैनिंग्स को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड देने का निर्णय लिया।

हालांकि एक रिपोर्ट की मानी जाए तो रिन टिन टिन को अवॉर्ड देने की बात महज एक मजाक थी, जिसे ऑस्कर्स में सुनाया गया और जो आगे चलकर एक फेमस कहानी बन गई। रिन टिन टिन, वॉर्नर ब्रोस (Warner Bros) की फिल्मों का स्टार था। वहीं के एग्जीक्यूटिव Darryl Zanuck ने एक मजाक के तौर पर बेस्ट एक्टर के लिए रिन टिन टिन का नाम दिया था। हालांकि ये बात सच है कि रिन टिन टिन को Warner Bros का उस समय का बड़ा सितारा माना जाता था. क्योंकि उस कुत्ते ने 1927 तक 16 फिल्मों में काम कर लिया था और स्टूडियो के अच्छे प्रदर्शन के लिए उसे भरपूर क्रेडिट भी दिए गए थे। बता दें कि रिन टिन टिन ने 25 से ज्यादा हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। इनमें जॉज ऑफ स्टील और क्लैश ऑफ द वूल्व्स जैसी फिल्में शामिल हैं।

रिन टिन टिन अपने समय का बड़ा सितारा था, जिसके कई फैंस थे। इस जर्मन शेफर्ड डॉग की मौत साल 1932 में हो गई थी। अगर ऑस्कर अवॉर्ड्स की बात करें तो इसकी शुरुआत साल 1929 में हुई थी। पहले ऑस्कर अवॉर्ड्स में 1927 और 1928 की फिल्मों के आधार पर अवॉर्ड्स दिए गए थे। अकेडमी शुरुआती दौर में अपने आप को अच्छे से स्थापित नहीं कर पाया था। हालांकि कई सालों के बाद इसे बड़े अवॉर्ड्स का दर्जा मिला। इस साल ऑस्कर्स, 10 फरवरी 2020 को है। ये अकेडमी अवॉर्ड्स का 92वां साल है।

देखें हिंदीरश की ताज़ा वीडियो 

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: Shikha Sharma

शिखा, इसका मतलब होता है पहाड़ की चोटी लेकिन, अपने काम में मैं चोटी से लेकर एड़ी तक ज़ोर लगा देती हूं! बॉलीवुड फ़िल्में और गानें मेरी रगों में हैं! किशोर कुमार से लेकर बादशाह तक, म्युज़िक मेरी ज़िन्दगी है!

    +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
    Tags: , , ,

    Leave a Reply