Oscars 2020 Winners: 92वें ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में इस बार साल दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड अपने नाम किया। इस बार एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म ‘Once Upon A Time In Hollywood’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है। इस साल की चहेती लॉरा डर्न ने भी ‘मैरिज स्टोरी (Marriage Story)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है।
इस साल ‘पैरासाइट’ (Parasite) पहली गैर अंग्रेजी (फॉरेन लैंग्वेज) फिल्म बन गई है। फिल्म के डायरेक्टर बॉन्ग जून ने बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता है। इसी के साथ ही फिल्म ने बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड भी पाने नाम कर लिया।
Look who stopped by the #Oscars Thank You Cam: @LauraDern pic.twitter.com/vrKsqteniH
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट एक्टरः जोआक्विन फीनिक्स (Joker)
बेस्ट एक्ट्रेसः रेनी जेलवेगर (Judy)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लॉरा डर्न
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट (Once Upon A Time In Hollywood)
Brad Pitt backstage, just moments after winning the Oscar for Best Supporting Actor. #Oscars pic.twitter.com/0vXToWTAgq
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
Oscars 2020 Winners: Parasite ने बनाया ऑस्कर में रिकॉर्ड, जोकिन ने जीता बेस्ट एक्टर का अवार्ड