Oscars 2020 Winners: 92वें ऑस्कर 2020 (Oscar 2020) में इस बार साल दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘पैरासाइट’ (Parasite) का जलवा देखने को मिला। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर का अवार्ड अपने नाम किया। इस कैटेगरी का अवार्ड जीतने वाली ये पहली गैर अंग्रेजी (फॉरेन लैंग्वेज) फिल्म बन गई है। फिल्म के डायरेक्टर बॉन्ग जून ने बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड जीता है। इसी के साथ ही फिल्म ने बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले, बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड भी पाने नाम कर लिया।
वहीं इस बार एक्टर ब्रैड पिट को फिल्म ‘Once Upon A Time In Hollywood’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला है। इस साल की चहेती लॉरा डर्न ने भी ‘मैरिज स्टोरी (Marriage Story)’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार जीता है।
Moments after winning Best Picture, cast and filmmakers from @ParasiteMovie stop by the #Oscars Thank You Cam. pic.twitter.com/ckyhJkvIFD
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
इस साल की ऑस्कर अवार्ड विनर लिस्ट (Oscars 2020 Winners List):
बेस्ट पिक्चरः ‘पैरासाइट (Parasite)’ को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड. यह सर्वोच्च सम्मान पाने वाली ‘पैरासाइट’ पहली विदेशी फिल्म है.
It’s official! #Oscars pic.twitter.com/yToYNDV9aL
— The Academy (@TheAcademy) February 10, 2020
बेस्ट एक्टरः जोआक्विन फीनिक्स (Joker)
बेस्ट एक्ट्रेसः रेनी जेलवेगर (Judy)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लॉरा डर्न
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट (Once Upon A Time In Hollywood)
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले- बोंग जॉन हो, हां जिन (Parasite)
बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट- Hair Love
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- Once Upon A Time In Hollywood
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- Little Women
बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले- टाइका बाइटिटी (Jo Jo Rabbit)
बेस्ट एनिमेटिड फीचर- टॉय स्टोरी 4 (Toy Story 4)
बेस्ट डाक्यूमेंट्री फीचर- अमेरिकन फैक्ट्री
बेस्ट डाक्युमेंट्री शॉर्ट- Learning To Skateboard In A Warzone (If You’re A Girl)
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- The Neighbour’s Window