Oscars 2023: साउथ सिनेमा के टॉप फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर (RRR) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. फिल्म रिलीज को काफी समय हो गया लेकिन इसके बावजूद भी इसका जलवा कम नहीं हो रहा है. देश के साथ-साथ फिल्म ने विदेशों में भी शानदार कमाई की थी. अब ऑस्कर 2023 को लेकर RRR ने अच्छी खबर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ऑस्कर्स (Oscar 2023) की वैरायटी ने अपने प्रेडिक्शन में राजामौली की आरआरआर (RRR) को ‘बेस्ट पिक्चर’ कैटेगरी में 28वें नंबर रखा है. वहीं ‘बेस्ट डायरेक्टर’ (Best Director) कैटेगरी में आरआरआर के लिए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का नाम 34वें नंबर पर है. इस लिस्ट में ‘बेस्ट एक्टर’ के लिए प्रेडिक्शन में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को 35वें और राम चरण (Ram Charan) को 36वें नंबर पर रखा है. यह भी पढ़े: Happy Birthday Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा संग शादी से पहले इन हसीनाओं के लिए धड़क चुका है निक जोनस का दिल
Officially six months away until the 95th Oscars.
Prediction time…which film do you think will win Best Picture at next year's Academy Awards ceremony?
— The Academy (@TheAcademy) September 12, 2022
यह भी पढ़े: मुनव्वर फारूकी ने अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला से कर लिया है ब्रेकअप, इंस्टाग्राम से किया एक-दूसरे को अनफॉलो
अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत की ओर से राजामौली की आरआरआर (RRR) को ऑस्कर्स के लिए भेजा जाता है, तो इसके जीतने के चांस बहुत अधिक हैं. इसी के साथ ही अनुराग ने राम चरण और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के ऑस्कर जीतने की भी बात कही.
अनुराग कश्यप ने इसके आगे कहा कि आरआरआर (RRR) को इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में अपनी ऑफिशियल एंट्री बनाता है, तो 99% चांस है कि इसे टॉप 5 में नोमिनेशन मिलेगा. वैरायटी का ये प्रेडिक्शन भी कुछ ऐसा ही कह रहा है.
यह भी पढ़े: जस्सी गिल का हाथ थामे कैमरे से बचती नजर आई शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम की बर्थडे पार्टी का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: