दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार 91वें एकेडमी अवार्ड्स यानि ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा हो रही है। 91वे एकडेमी आवार्ड समारोह लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में हो रहा है। ‘ए स्टार इज बोर्नट, ‘द फेवरिट’ और ‘ब्लैक पैंथर’ सहित कई फिल्मों के बड़े स्टार यहां पहुंच चुके हैं। एकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट लीड एक्टर, बेस्ट लीड एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी सहित कई तरह की अवार्ड की घोषणा की जा रही हैं।
91वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए फिल्म ‘पीरियडः एंड ऑफ सेंटेंस’को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर मिला है। यह फिल्म भारतीय पृष्ठभूमि में बनाई गई है, जहां महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म यानि पीरियड्स को एक टैबू के रूप में माना जाता है। इस फिल्म में वास्तविक ‘पैडमैन’ अरुणाचलम मुरुगनाथन ने मुख्य किरदार निभाया है।
पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस को ऑस्कर
फिल्म ‘पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस’ को डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सबजेक्ट कैटेगरी में रखा गया था। इस कैटेगरी में पांच फिल्में शामिल हैं। इस फिल्म के अलावा कैटेगरी में अन्य चार फिल्में ‘ब्लैक शीप’, ‘एंड गेम’, ‘लाइफबोट’ और ‘ए नाइट एट द गार्डन’शामिल रहीं। इन फिल्मों को भी ऑस्कर मिला है। इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता गुनीत मोंगा हैं। इसके अलावा फिल्म ब्लैक पैंथर, रोमा सहित कई अन्य फिल्मों, एक्टर, एक्ट्रेस सहित कई कैटगरी में अवार्ड मिले हैं। जिसकी लिस्ट यह रही-
बेस्ट पिक्चरः
- ब्लैक पैंथर
- ब्लैकलैंसमैन
- बोहेमियां र्हाप्सोडी
- द फेवरिट
- ग्रीन बुक
- रोमा
- ए स्टार इज बोर्न
- वाइस
बेस्ट लीड एक्टर ः
- क्रिस्चियन बाले, ‘वाइस’
- ब्रेडली कूपर, ‘ए स्टार इज बोर्न’
- विलेम डाफोए, ‘एट एटरनिटी गेट’
- रामी मलिक, ‘बोहेमियां र्हाप्सोडी’
- विगो मोर्टेनसन, ‘ग्रीन बुक’
बेस्ट लीड एक्ट्रेस
- यालित्जा एपारिसियो, ‘रोमा’
- ग्लेन क्लोज, ‘द वाइफ’
- ओलिविया कोलमेन, ‘द फेवरिट’
- लेडी गागा, ‘ए स्टार इज बोर्न’
- मेलिसा मेक्कर्थी, ‘केन यू एवर फोरगिव मी?’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः
- माहरशला अली, ‘ग्रीन बुक’
- एडम ड्राइवर, ‘ब्लैकलैंसमैन’
- सेम एलियट, ‘ए स्टार इज बोर्न’
- रिचर्ड ई. ग्रांट, ‘केन यू एवर फोरगिव मी?’
- सैम रोकवेल, ‘वाइस’
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः
- एमी एडम्स, ‘वाइस’
- मरीना डे तवीरा, ‘रोमा’
- रेजिना किंग, ‘इफ बिएल स्ट्रीट कुड टॉक’
- एम्मा स्टोन, ‘द फेवरिट’
- रशेल विस्ज, ‘द फेवरिट’
बेस्ट डायरेक्टरः
- स्पाइक ली, ‘ब्लैकलैंसमैन’
- पावेल पावलिकोव्सकी, ‘कोल्ड वार’
- योर्गोस लेथिमोस, ‘द फेवरिट’
- अलफोंसो कुआरोन,’रोमा’
- एडम मेके, ‘वाइस’
बेस्ट एनिमेटेड फीचरः
- ‘इन्क्रेडिबल्स 2,’ ब्रेड बर्ड
- ‘इस्ले ऑफ डोग्स’, वेस एंडरसन
- ‘मिराई’, मेमोरु होसोडा
- ‘राल्फ ब्रेक्स द इंटरनेट’, रिच मूरे, फिल जॉनस्टोन
- ‘स्पाइडर-मैनः इंटू द स्पाइडर-वर्स’, बोब परसिचेती, पीटर रामसे, रोडने रोथमैन
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्टः
- एनिमल बिहेवियर, एलिसन स्नोडन, डेविड फाइन
- बाओस, डोमी शी
- लेट आफ्टरनून, लूइस बागनॉल
- वन स्मॉल स्टेप, एंड्रयू चेसवर्थ, बॉबी पोटिंलास
- वीकेंड्स, त्रेवर जाइमनेज
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः
- ‘कोल्ड वार’, लुकास्ज जल
- ‘द फेवरिट’, रोब्बी रियान
- ‘नेवर लुक अवे’, कालेब डेशचैनल
- ‘रोमा’, अल्फांसो कुआरोन
- ‘ए स्टार इज बोर्न’, मैथ्यू लिबाटिक्यू
बेस्ट डॉक्यूमेंट्र शॉर्ट सब्जेक्टः
- ब्लैक शीप, एड पर्किन्स
- एंड गैम, रोब एप्सटीन, जैफरी फ्राइ़डमैन
- लाइफबोट, स्काई फित्जराल्ड
- ए नाइट एट द गार्डन, मार्शल करी
- पीरियडः एंड ऑफ संटेंस, राइका जेहताबची
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्गः
- ‘ब्लैक पैंथर’ फिल्म का सॉन्ग ‘ऑल द स्टार्स’, सिंगर केंडरिक लेमर, एसजेडए
आरबीजी फिल्म का सॉन्ग ‘आई विल फाइट’, सिंगर डियान वरेन, जेनिफर हडसन, - ‘मेरी पोपिंस रिटर्न’ फिल्म का सॉन्ग ‘द प्लेस व्हेयर लोस्ट थिंग्स गो’, सिंगर एंथोनी रोसोमांडो, एड्रंयू
व्येट और बेंजामिन राइस। - ‘द बैलेडऑफ बस्टर स्क्रग्स; फिल्म का सॉन्ग व्हेन ए काउ ब्बॉय ट्रेड्स हिस स्पर फोर विंग्स, सिंगर विली वाटसन, टिम ब्लैक, नेलसन।