Bollywood News: 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस सोनम खान (Sonam Khan), जिन्हें इंडस्ट्री में बिकिनी गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने फिल्म ‘त्रिदेव’ के फेमस गाने ओए…ओए…नजर ने किया है इशारा से लाखों लोगों के दिलों पर ऐसा जादू चलाया था जिसके बाद लोग उस दौर की फेमस एक्ट्रेस रही माधुरी और संगीता को तो जैसे भूल ही गए थे. लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ की सोनम खान ने अचानक बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह दिया. सोनम का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के साथ भी जोड़ा जाता रहा था. माना जाता है कि सोनम इसी वजह से देश छोड़कर चली गई थीं. वहीं अब सोनम खान एक बार फिर सुर्खियों में आई हैं. सोनम खान को लेकर खबरें है कि वो जल्द ही इंडस्ट्री में वापसी करने का मन बना रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. जिसमें सोनम खान ने बताया कि वो काफी पहले वापसी करना चाहती थीं, लेकिन हो नहीं पाया और उन्होंने अचानक बॉलीवुड को अलविदा क्यों कह दिया?
सोनम खान एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
सोनम (Sonam Khan interview) ने TOI से एक इंटरव्यू से बातचीत के दौरान अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें शेयर की. उन्होंने बताया कि वो वो फाइनली मुंबई वापस आ गई हैं. सोनम ने कहा- ‘उन्हें मौका मिला तो वो फिल्मों के साथ-साथ ओटीटी पर भी डेब्यू करना चाहेंगी. मैं तीन साल पहले ही वापसी करना चाहती थी, लेकिन ये हो नहीं पाया, फिर कोविड भी आ गया. यहां वापस चीजें सेटअप करने में काफी समय लग गया. मैं हमेशा ही परिवार की छाया में रही हूं. लेकिन आज यही है, पास्ट की बातें पास्ट में जाने देते हैं.’ यह भी पढ़ें: Hansika Motwani Wedding: दुल्हन के लिबास में बला की खूबरसूरत दिख रही है हंसिका मोटवानी, वायरल हुई तस्वीरें
सोनम खान ने बताई बॉलीवुड छोड़ने की वजह
सोनम खान ने कहा कि ‘बॉलीवुड छोड़ने की वजह मेरी शादी थी. त्रिदेव के मेकर राजीव राय से मैंने शादी की थी, वो भी बहुत कम उम्र में. राजीव पर एक जानलेवा हमला हुआ था, जिसकी वजह से हमें भारत छोड़कर लॉस एंजेलिस जाना पड़ा. इसके बाद हम स्विटजरलैंड में सेटल हुए. लेकिन फिर 15 साल के सेपरेशन के बाद हमारा डायवोर्स हो गया. जानकारी के लिए बता दें सोनम और राजीव का एक बेटा भी है. माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन के इन्वॉल्वमेंट की वजह से ही दोनों के अलग होने की नौबत आई’.
14 साल की उम्र में किया डेब्यू
सोनम ने अपने शुरुआती दौर को याद करते हुए बताया- ‘जब मैंने 1988 में यश चोपड़ा कि फिल्म विजय से अपने करियर की शुरुआत की थी, तो मेरे पास नए ऑफर्स की लाइन लग गई थी. मुझे जरा भी स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था. इसके बाद फिल्म त्रिदेव, मिट्टी और सोना से मुझे रातों रात पॉपुलैरिटी मिल गई. लेकिन फिर मैंने शादी कर ली. मैं उस समय सिर्फ 17 साल की थी. मैं बहुत नादान थी. मुझे नहीं पता उस वक्त मेरे दिमाग में क्या चल रहा है. मैं अपना एक परिवार चाहती थी’. यह भी पढ़ें: HBD Manish Malhotra: जब मनीष मल्होत्रा ने शेयर की थी करण जौहर संग ऐसी तस्वीर, उड़ने लगी थी अफेयर की खबरें
फिल्मी दुनिया के बारे में सोनम ने कहा
फिल्मी दुनिया के बारे में बात करते हुए सोनम (bollywood actress Sonam Khan) ने कहा- ‘मेरे लिए इंडस्ट्री हमेशा सपोर्टिव रही है. मुझे कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. मेरे मन में कोई रिग्रेट्स या कम्प्लेंट्स नहीं हैं. सबको पता था मैं कितनी यंग हूं, सब मुझे उस वक्त बच्चे की तरह की ट्रीट करते थे. मैंने पिछले तीस सालों में पूरी दुनिया के चक्कर काट लिए हैं. और ये पूरा वक्त मैंने अपने बेटे गौरव राय को दिया है. वो ही मेरी जिंदगी है’.
50 साल की हो गई सोनम खान
बता दें, सोनम (Sonam Khan) ने 14 साल की उम्र में मूवी इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया और 17 में रिटायर हो गई. 18 साल की उम्र में कहीं खो गई. तीन दशक के बाद वापस मिली हूं. सोनम एक्टर रजा मुराद की भतीजी हैं. उनका असली नाम बख्तावर खान है. सोनम 50 साल की हो गई हैं, उन्हें फिल्म इंडस्ट्री छोड़े भी 30 साल हो चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Pawan Kalyan: पवन कल्याण करंगे निर्देशक सुजीत संग फिल्म, साउथ इंडस्ट्री में होने वाला है एक और बड़ा धमाका
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: