जयदीप अहलावत इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर, कमांडो: ए वन मैन आर्मी, राज़ी जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों का दिल जीता हैं. लेकिन जयदीप अहलावत की सबसे पसंदीदा स्क्रीन आउटिंग अनुष्का शर्मा के वेब सीरीज पाताल लोक हैं इस क्राइम-थ्रिलर सीरीज का पहला सीजन 2020 में रिलीज किया गया था. वहीं अब फैंस को इसके दूसरे सीजन (Paatal Lok 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2) पर एक रोमांचक अपडेट साझा किया है.
जयदीप अहलावत ने शेयर किया अपडेट
दरअसल, पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान जयदीप अहलावत ने वेब सीरीज पाताल लोक (Paatal Lok 2) को लेकर नया अपडेट साझा किया हैं. उन्होंने कहा-लनवंबर में दूसरे सीजन के लिए फिल्मांकन शुरू किया जायेगा. यह हो रहा है और हम (शूट से) सिर्फ 10 दिन दूर हैं. तो पाताल लोक सीजन 2 (Paatal Lok 2) शुरू हो रहा है, डिवोशन (सुजॉय घोष की द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स) की हमने शूटिंग पूरी कर ली हैं. फिर 2 दिसंबर को एक और फिल्म रिलीज हो रही है – एक एक्शन हीरो – इसमें आयुष्मान (खुराना) भाई हैं और मैं, आनंद एल राय सर और टी-सीरीज़ द्वारा निर्मित है. अनिरुद्ध अय्यर द्वारा निर्देशित है. उन्होंने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है.” यह भी पढ़ें: Amitabh Bacchan: अमिताभ बच्चन से दूरी बना रहें हैं अब उनके फैंस, एक्टर ने सोशल मीडिया पर प्रकट किया दुःख
पाताल लोक में एड़िया रगड़ी जायेंगी
उन्होंने आगे कहा, ‘अभी चार महीने, साढ़े चार महीने, पाताल लोक में एड़िया रगड़ी जायेंगी. यह एक भारी विषय है और जिस खूबसूरती के साथ इसे लिखा गया है, मैं उसे उतनी ही ईमानदारी के साथ दर्शकों के सामने लाने की पूरी कोशिश करूंगा.”पाताल लोक (Paatal Lok 2) सीजन 1 में गुल पनाग, इश्वाक सिंह, नीरज काबी और अभिषेक बनर्जी सहित कई अन्य कलाकार भी थे. यह शो मानवता के अंधेरे पक्ष पर केंद्रित है, जो लालच और सत्ता की इच्छा से भरा हुआ है. इसे (Paatal Lok 2) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया गया था. यह भी पढ़ें: Aamir Khan: आमिर खान के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, मां जीनत खान को आया हार्ट अटैक!
यदीप अहलावत ने स्क्रिप्ट के बारे में कहा
बता दें हिंदुस्तान टाइम्स को दिये इंटरव्यू में जयदीप अहलावत ने (Paatal Lok 2) स्क्रिप्ट के बारे में कहा था, ”मेरा दृढ़ विश्वास है कि एक्टर कितना भी अच्छा हो खराब स्क्रिप्ट को कुछ नहीं सकता. यह एक गलत धारणा है, कि अभिनेता इसे दूर कर सकता है. बेशक हम ऐसी कहानियों को खींच सकते हैं जो मजबूत नहीं हैं लेकिन उसकी भी सीमाएं होती हैं. लेकिन एक बहुत खराब स्क्रिप्ट को द गॉडफादर में पागल नहीं किया जा सकता. यह संभव नहीं है.”
बॉलीवुड और टीवी की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें: