नरेंद्र मोदी को च्यूइंग गम गिफ्ट में देना चाहते हैं मनोज बाजपेयी , वजह है बेहद ही खास

मनोज बाजपेयी ने पद्म श्री से सम्मानित किये जाने पर ख़ुशी जताई और साथ ही साथ नरेंद्र मोदी को उपहार में च्यूइंग गम देने की बात भी कही..यहां पढ़ें पूरी खबर

मनोज बाजपेयी और नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फोटो)

इस बात को लेकर कोई दो राय नहीं हैं कि मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वह इस इंडस्ट्री में अबतक दो दशक से भी ज्यादा का समय गुज़ार चुके हैं| हाल ही में पद्म श्री से सम्मानित किये जाने के लिए नॉमिनेट किये जाने पर उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की| इसी बारे में उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए बताया कि उनका परिवार और माता-पिता पहले से ही जश्न मना रहे हैं और वह एक पार्टी भी देने वाले हैं| लेकिन मनोज बाजपेयी ने ना सिर्फ पद्म श्री के बारे में बात की बल्कि उन्होंने पीएम मोदी को खास वजह से च्यूइंग गम गिफ्ट करने की अपनी इच्छा के बारे में भी बात की।

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा कि उन्हें भारत के पीएम और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलना बाकी है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पीएम मोदी का बहुत सम्मान करते हैं और उन्हें एक च्यूइंग गम गिफ्ट करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति मेरा बहुत सम्मान है क्योंकि वह दिन-रात मेहनत करते हैं और 4 घंटे से ज्यादा नहीं सोते हैं। इसलिए मैं उसे च्यूइंग गम गिफ्ट करने के बारे में सोच रहा हूं क्योंकि वह उसे चबाएंगे और आराम करेंगे और अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे| ”

वैसे मनोज बाजपेयी जिस वजह से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को च्यूइंग गम गिफ्ट में देना चाहते हैं वो बहुत ही जरुरी होने के साथ साथ ये उनके प्रति बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी का प्यार भी है | आपको बता दें मनोज वाजपेयी ने अपने करियर की शुरुआत 1994 में आयी फिल्म द्रोहकाल से की और सत्या, कौन, शूल, ज़ुबैदा, वीर-ज़ारा, राजनीति जैसी कई हिट फ़िल्में कीं है अबतक|

जल्द ही मनोज मनोज बाजपेयी की फिल्म सोन चिरैया बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है| इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।