दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ ने इतनी सारी परेशानियों के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है| ये साल की पहली ऐसी फिल्म बन गई है जिसने 100 करोड़ का जादुई आंकड़ा छू लिया है| फिल्म ने पहले वीकएंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया| जिसके साथ यह फिल्म इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म बनी| इस वीकेंड पर पद्मावत ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की| रविवार को फिल्म की कुल कमाई 30 करोड़ से भी ज्यादा की थी| अब फिल्म की कमाई की बात करें तो अबतक यह 140 करोड़ रुपये तक की हो गयी है|
कई सारी परेशानियों के बाद आखिरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत जिसका नाम पहले पद्मावती था अब बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है| पद्मावत को रिलीज़ करना बहुत ही मुश्किल रहा क्योंकि करनी सेना इस फिल्म के खिलाफ थी| संजय लीला भंसाली की कई मास्टरपिस फिल्मों में से एक पद्मावत में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह प्रमुख भूमिकाएं करते हुए नज़र आये हैं।
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, फिल्म ने अपने ओपनिंग वाले दिन 18 करोड़ रुपये कमाए हैं। वैसे तो इतनी बड़ी फिल्म के लिए ये ओपनिंग निराशाजनक है लेकिन जिस परिस्थिति में फिल्म रिलीज़ हुई है जहाँ थियेटर के मालिक फिल्म को नहीं लगाने देना चाहते और करनी सेना की धमकियों से बचकर लोग फिल्में देखने जा रही हैं| फिल्म लगभग 30-35% मार्केट खोल चुकी है| फिल्म पूरी तरह से तो नहीं लेकिन आंशिक रूप से अपना बिजनेस कम कर पाएगी|
मेट्रो शहरों में तो फिर भी फिल्म रिलीज़ हो चुकी है लेकिन यह उन राज्यों में अच्छी तरह से रिलीज़ नहीं हुई, जहां करनी सेना के लोगों ने फिल्म देखने के लिए लोगों को चेतावनी दे डाली है यहाँ तक कि कह डाला है कि अगर वो फिल्म देखने जायेंगे तो उनके साथ हिंसा होगी| खैर, अब फिल्म रिलीज़ हो चुकी हैं साथ ही साथ दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह के करियर की ये सबसे शानदार फिल्म बन गयी है|