पद्मावत पर आज आएगा ‘सुप्रीम फैसला’ क्या मध्यप्रदेश और राजस्थान में होगी रिलीज़?

क्या पद्मावत की मुश्किलें होंगी ख़त्म?

  |     |     |     |   Published 
पद्मावत पर आज आएगा ‘सुप्रीम फैसला’ क्या मध्यप्रदेश और राजस्थान में होगी रिलीज़?
पद्मावत पर फैसला आज

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ पर आई इतनी मुश्किलों के बाद अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है| आज इस फिल्म से जुडी कंट्रोवर्सी पर आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई की जाएगी| सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म पर से बैन हटा दिया लेकिन इसके बाद मध्यप्रदेश और राजस्थान ने कोर्ट में पुर्नविचार करने की याचिका डाली थी| जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला लेगी| ये सुनवाई आज सुबह 10.30 बजे या दोपहर 2 बजे होगी| आपको बता दें कि फिल्म 25 जनवरी को पूरे देश में रिलीज़ होने वाली है|

गौरतलब है कि फिलहाल दोनों ही राज्यों में चुनाव होने वाले हैं इसलिए धार्मिक भावनाओं को आहत ना होने के लिए राज्य इस फिल्म से अपनी कन्नी काट रही है| फिल्म के विरोध को लेकर दोनों ही सरकारें गंभीर हैं| ऐसे में क्या ये फिल्म रिलीज़ हो पायेगी ये तो देखने वाली बात होगी|

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज़ डेट सामने आ गयी है| 25 जनवरी को यह फिल्म रिलीज होने जा रही है। लेकिन फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में लगभग 300 कट्स किये जायेंगे| एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट की माने तो फिल्म में दिल्ली, चित्तौड़ और मेवाड़ जैसे नाम मेंशन है जिसे हटा दिया जाएगा| अब इतने सारे कट्स के बाद ये फिल्म पूरी तरफ से फिक्शन हो जायेगी|

रिपोर्ट्स की माने तो 25 जनवरी को जो फिल्म दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा वो पूरी तरह से फिक्शन होगा और उसमें कोई बदलाव नहीं होंगे| क्योंकि जगहों के नाम हटा देने के बाद दर्शक इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा पायेंगे कि यह एतिहासिक घटना कब और कहाँ कि है| साथ ही साथ अलाउद्दीन खिजली के किरदार में भी कई मोड़ आयेंगे|

आपको बता दें मध्य प्रदेश में फिल्म को सर्टिफिकेट देने से पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी कि वे ‘पद्मावत’ को यहाँ रिलीज़ नहीं होने देंगे मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि अब फिल्म के लिए राहत की बात यह है कि भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अगर फिल्म की रिलीज से किसी की भावनाएं आहत नहीं होती हैं तो इसकी रिलीज में कोई परेशानी नहीं है।

सेंसर बोर्ड ने भले ही फिल्म को नाम बदलने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट दे दिया हो, लेकिन राजपूत कम्युनिटी खासकर करणी सेना अभी भी फिल्म का विरोध करने में लगी हुई है। करणी सेना ने धमकी दी है कि फिल्म रिलीज हुई तो वे थिएटर्स को जला देने और तोड़फोड़ करेंगे। राजस्थान सरकार भी राजपूत कम्युनिटी के साथ है और यहाँ फिल्म को रिलीज़ नहीं करने दे रहे| वसुंधरा राजे ने एक बयान में इस बात की पुष्टि की है|

Exclusive News, TV News और Bhojpuri News in Hindi के लिए देखें HindiRush । देश और दुन‍िया की सभी खबरों की ताजा अपडेट के ल‍िए जुड़िए हमारे FACEBOOK पेज से ।

Story Author: श्रेया दुबे

खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।

shreya.dubey@hindirush.com     +91 9004241611
601, ड्यूरोलाइट हाउस, न्यू लिंक रोड, अंधेरी वेस्ट,मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400053
Tags:

Leave a Reply