पद्मावत में जौहर सिन शूट करने में लगा था इतना लम्बा समय…आयीं थी ये मुश्कलें

कुछ ऐसे शूट हुआ पद्मावत में जौहर वाला सिन

पद्मावत में जौहर सिन जिस तरह से फिल्माया गया है उसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं| हालाँकि इस सिन को फिल्माना संजय लीला भंसाली के लिए आसान नहीं था| आपको बता दें कि सीन में दिखाया गया है कि महारानी पद्मावती ने खुद के साथ साथ राजपूत की महिलाओं के साथ अलाउद्दीन खिलजी से बचने के लिए जौहर कर लेती हैं। फिल्म में भले ही फिल्म में यह कुछ मिनट का शूट हो लेकिन इस सिन को फिल्माने में में कुल मिलाकर सात दिन का समय लगा था| और संजय लीला भंसाली ने इस सिन को फिल्माने में सबसे ज्यादा समय लगा था|

आसान नहीं था जौहर वाला सिन संजय लीला भंसाली को लगे थे इतने दिन

क्या है फ़िल्म की कहानी-

पद्मिनी या पद्मावती सिंघल साम्राज्य (श्रीलंका) की एक असाधारण सुंदर राजकुमारी थी, जिसे चित्तौड़ के राजपूत शासक रतन सेन ने शादी कर ली और उन्हें चित्तौड़ लाया गया था। जब रतन सेन युद्ध में मारे गए थे, पद्मावती और उनके साथियों ने जौहर (आत्म-बलिदान) देकर अपने सम्मान की रक्षा की थी, इससे पहले कि अलाउद्दीन खिलजी को चित्तौड़ पर कब्जा कर ले।

संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 1 दिसंबर 2017 को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन जैसा की सबको पता है करनी सेना के विरोध के बाद यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ हुई| हालाँकि कुछ राज्यों में इसके बावजूद भी लोगों ने विरोध ज़ारी रक्खा|

इससे पहले, करनी सेना के सदस्यों के बाद फिल्मों के सेट पर दो बार तोड़ फोड़ की थी| उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म में एक इंटिमेट सीन होने के विरोध में यह कदम उठाया| ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में पद्मावती और खिलजी के बीच एक रोमांटिक सिक्वेंस शूट किया गया है..हालाँकि संजय लीला भंसाली ने इस बात को गलत बताया | और यह बात सही भी निकली रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच एक भी सिन नहीं फिल्माया गया है|

श्रेया दुबे :खबरें तो सब देते हैं, लेकिन तीखे खबरों को मजेदार अंदाज़ में आपतक पहुंचाना मुझे बहुत अच्छा लगता है। पिछले चार साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं। कुछ नया सीखने की कोशिश कर रही हूं। फिलहाल इंटरनेट को और एंटरटेनिंग बना रही हूं।