हाल में ही हमने आपको बताया था कि अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पोस्टपोन होने जा रही है| जिसकी वजह है पदमावती लेकिन अगर यह फिल्म बाद में रिलीज़ हो रही है तो इसकी तकरार होगी सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी से| अब ऐसे में कही न कहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का बिजनेस अफेक्ट ही सकता है जिसकी वजह है अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जोकि एक सोशल सब्जेक्ट पर आधारित है|
एक तरफ्फ़ जहाँ अब पैडमैन 9 फ़रवरी को सिनेमाघरों में आने वाली है और इसी दिन सिध्रथ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी भी आ रही है| अब जब बॉक्स ऑफिस पर इन दो फिल्मों का क्लैश होगा तो फिल्मों की कमाई पर असर होना तो लाज़मी है|
अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन की बात करें तो यह फिल्म महिलाओं की मासिक समस्या पर आधारित है| गौरतलब है कि इस फिल्म को अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है और आर.बाल्की इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं| ये फिल्म अगले साल गणत्रंत दिवस के मौके पर रिलीज़ होने वाली थी| ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार को इस फिल्म में देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा|
वहीँ सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म अय्यारी एक बहुरूपिये की कहानी है जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपायीमुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं| ‘स्पेशल 26’, ‘बेबी’, ‘रुस्तम’, ‘एम.एस.होनी’, ‘ए वेडनेसडे’ जैसी फिल्मों के बाद महान फिल्म निर्माता एक बार फिर अपनी प्रसिद्ध शैली से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है।
“अय्यारी” का ट्रेलर हर किसी को खूब पसंद आ रहा है जिसके परिणामस्वरूप जनता फ़िल्म को देखने के लिए उत्सुक है। फ़िल्म का पहला गाना “ले डूबा” दर्शको का पसंदीदा गीत बन गया है।
नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” प्लान सी स्टूडियोज और जयंतलाल गड़ा (पेन) द्वारा प्रस्तुत है। शीतल भाटिया, धवल जयंतीलाल गड़ा द्वारा निर्मित मोशन पिक्चर कैपिटल 9 फरवरी 2018 को देशभर में रिलीज होगी।