गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा फ्लॉप होने पर पहलाज निहलानी बोले- ग्लैमरस माफिया चला रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की एक और फिल्म 'रंगीला राजा' बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। पहलाज निहलानी फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म के फ्लॉप होने पर निहलानी ने फिल्म इंडस्ट्री पर जमकर भड़ास निकाली है।

गोविंदा की फिल्म 'रंगीला राजा' को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था।

कुछ समय पहले बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ रिलीज हुई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इसके बाद गोविंदा की फिल्म ‘फ्राय डे’ रिलीज हुई, यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस नहीं चल पाई। बीते शुक्रवार उनकी फिल्म ‘रंगीला राजा’ रिलीज हुई और यह फिल्म भी बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। फिल्म के फ्लॉप होने पर निहलानी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘ग्लैमरस माफिया’ अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री चला रहे हैं।

पहलाज निहलानी ने IANS को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं जानता हूं कि वो लोग कौन हैं। मैं उन लोगों को जानता हूं जो मुझे और गोविंदा को बर्बाद करना चाहते हैं। ‘ग्लैमरस माफिया’ हमारी फिल्म इंडस्ट्री को चला रहे हैं। वो लोग साथ में बैठते हैं, खाते हैं, सोते हैं और फिल्में बनाते हैं। व्यवसायीकरण के नाम पर मुझ जैसे प्रोड्यूसर को फिल्म इंडस्ट्री से बाहर किया जा रहा है। मैं सेंसर बोर्ड का चीफ रहते हुए अपने कामों की वजह से टारगेट किया जा रहा हूं। मेरी वजह से गोविंदा को भी टारगेट किया जा रहा है। अगर आप मुझसे पूछोगे तो मैं कहूंगा कि मेरे और गोविंदा के इस फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा दुश्मन हैं।’

बिहार और झारखंड में नहीं रिलीज हुई फिल्म

पहलाज निहलानी का आरोप है कि उनकी फिल्म को बहुत कम स्क्रीन मिल पाई। बिहार और झारखंड जैसे राज्यों ने फिल्म को रिलीज करने से इनकार कर दिया। पहलाज निहलानी ने कहा, ‘ये दो राज्य ऐसे हैं जहां गोविंदा की फैन फॉलोइंग बहुत है, लेकिन पटना और रांची में एक भी थिएटर मालिक रंगीला राजा को चलाने के लिए तैयार नहीं था, क्योंकि मेरी फिल्म खराब है। क्या आजकल सिर्फ क्वालिटी फिल्में ही थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं। मेरी फिल्म कैसी है, ये क्या कुछ फिल्म समीक्षक ही तय करेंगे जो मेरे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस न करने से नाराज थे और उन्होंने ही मेरी फिल्म को खराब रेटिंग्स दीं।’

‘फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर मैं कहीं नहीं जा रहा हूं’

पहलाज निहलानी ने आगे कहा, ‘फिलहाल मैं फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं ए-स्टार फिल्ममेकर लिस्ट वाले लोगों की तरह इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और मैं फिर से गोविंदा के साथ फिल्म बनाऊंगा और साबित करूंगा कि गोविंदा आज भी ए-स्टार लिस्ट के एक्टर हैं। मैं अपनी आगामी फिल्म में भी नए कलाकारों को मौका दूंगा। रंगीला राजा में मैंने मिशिका चौरसिया को मौका दिया था, वो बहुत टैलेंटेड लड़की है। वह बहुत आगे जाएगी, बस उसे इस बात का खामियाजा न उठाना पड़े कि उसने पहलाज निहलानी की फिल्म में काम किया था।’

देखें गोविंदा की तस्वीरें और वीडियो…

देखें यह वीडियो…

राहुल सिंह :उत्तराखंड के छोटे से शहर हल्द्वानी से ताल्लुक रखता हूं। वैसे लिखने को बहुत कुछ है अपने बारे में, लेकिन यहां शब्दों की सीमा तय है। पत्रकारिता का छात्र रहा हूं। सीख रहा हूं और हमेशा सीखता रहूंगा।