पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज, पत्नी की इस हरकत की वजह से हुई ये कार्रवाई

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ लाहौर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। उन पर बेटी को पोलियो की दवाई न पिलाने का आरोप लगा है। हालांकि फवाद खान की पत्नी ने पोलियो टीम को मना किया। परिवार का मुखिया होने की वजह से उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

फवाद खान अपनी पत्नी और बेटी के साथ। (फोटोः इंस्टाग्राम)

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दरअसल उनकी पत्नी ने उनकी बेटी को एंटी पोलियो दवाई पिलाने आए प्रशासनिक कर्मचारी को दवाई पिलाने से मना कर दिया था। फवाद खान की पत्नी के पोलियो की दवाई पिलाने से मना करने के बाद पोलियो टीम ने लाहौर पुलिस को इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई।

पोलियो टीम ने शिकायत में लिखा कि वह फैजल टाउन स्थित फवाद खान के घर पोलियो की दवाई पिलाने गए थे, लेकिन उनकी पत्नी ने पहले दवाई पिलाने से मना किया और पोलियो टीम के साथ बदतमीजी की। एफआईआर के मुताबिक फवाद खान की पत्नी ने पहले दवाई पिलाने से मना किया और बाद में पोलियो टीम को धमकाया भी। फवाद खान के ड्राइवर ने भी पोलियो टीम के साथ दुर्व्यवहार किया।

पत्नी ने नहीं बताई सही वजह

जिलाधिकारी प्रशासन का कहना है कि फवाद खान की पत्नी उन्हें कोई ऐसा कारण नहीं बताया जिससे की वह उसकी बेटी को पोलियो की दवाई न पिलाएं। एक सेलिब्रिटी होने की वजह से उन्होंने पोलियो की दवाई पिलाने से मना किया और पोलियो टीम के सही पेश नहीं आईं। प्रशासन इस सेलिब्रिटी फैमली के व्यवहार की निंदा करता है।

परिवार का मुखिया होने की वजह से केस दर्ज

फवाद खान, पाकिस्तान सुपर लीग खेलने के लिए दुबई गए हुए हैं और वह इस समय घर में नहीं है। एक परिवार मुखिया होने के नाते उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पाकिस्तानी कानून के मुताबिक बच्चों को एंटी पोलियो दवाई पिलाने से मना करने पर एक व्यक्ति को कुछ जुर्माना या दो साल तक की जेल हो सकती है।

टॉप तीन देशों में शामिल पाकिस्तान

प्रधानमंत्री पोलियो टास्कफोर्स के प्रवक्ता बाबर बिन अता ने ट्वीट कर कहा कि फवाद खान हमारे देश के गर्व हैं। वह उनसे प्रार्थना करते हैं की अपने बच्चे को दवाई पिलाने दें। लाहौर में पिछले हफ्ते एक पोलियो का केस आया था, हमें बच्चों को सुरक्षा करनी चाहिए।आपको बता दें कि विश्व में तीन देशों में पाकिस्तान ऐसा देश हैं जहां पोलियो जैसी गंभीर बीमारी होती है। इन तीन देशों में अफगानिस्तान और नाइजीरिया भी शामिल है। पोलियो वायरस की वजह से पैरालाइसिस या मौत भी हो सकती है।

यहां देखिए हिंदीरश का लेटेस्ट वीडियो…

रमेश कुमार :जाकिर हुसैन कॉलेज (डीयू) से बीए (हॉनर्स) पॉलिटिकल साइंस में डिग्री लेने के बाद रामजस कॉलेज में दाखिला लिया और डिपार्टमेंट ऑफ पॉलिटकल साइंस में पढ़ाई की। इसके बाद आईआईएमसी दिल्ली।